Lucknow: पति की मौत के बाद कर्ज बना मुसीबत, घर में घुसकर महिला और बेटियों से छेड़छाड़, FIR दर्ज

Sandesh Wahak Digital Desk: राजधानी लखनऊ के हजरतगंज थाना क्षेत्र से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक विधवा महिला को उसके मृत पति के पुराने कर्ज के चलते दबंगों के उत्पीड़न का शिकार होना पड़ रहा है। पीड़िता का आरोप है कि उसके पति की मौत के बाद कर्जदार लगातार उसके घर में घुसकर मारपीट करते हैं, जान से मारने की धमकी देते हैं और यहां तक कि उसकी नाबालिग बेटियों से छेड़छाड़ भी करते हैं।

क्या है पूरा मामला?

मिली जानकारी के अनुसार गोखले मार्ग निवासी पीड़िता सुषमा के मुताबिक, उनके पति बबलू रावत ने नवंबर 2023 में एक व्यक्ति बच्चा सोनकर से 50,000 रुपये उधार लिए थे। मार्च 2024 में पति का निधन हो गया, और उधार चुकाने की स्थिति में न होने के कारण अब पूरा परिवार मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान किया जा रहा है।

सुषमा ने बताया कि वह किसी तरह अपने पांच बच्चों का पालन-पोषण कर रही हैं। घर की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है और वे अपने रिश्तेदारों की मदद से ही बच्चों की दवा और पढ़ाई की जरूरतें पूरी कर पा रही हैं। ऐसे में कर्ज लौटाना उनके लिए मुमकिन नहीं है।

दबंगों की दरिंदगी

पीड़िता का आरोप है कि 11 मई को बच्चा सोनकर, सत्यम सोनकर, सोनू सोनकर, रितेश, पिंकी, विमला सोनकर सहित 10-15 अज्ञात लोग उनके घर में घुस आए और उनके साथ गाली-गलौज, मारपीट की। यही नहीं, उनकी बेटियों के साथ भी अभद्रता और छेड़छाड़ की गई। घबराई सुषमा ने तुरंत महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 पर कॉल कर मदद मांगी। पुलिस मौके पर तो पहुंची, लेकिन कार्रवाई करने के बजाय उन्हें संबंधित थाने जाकर तहरीर देने की सलाह देकर लौट गई।

सुषमा का कहना है कि आरोपी उन्हें उनके ही घर से बेघर करने की धमकी दे रहे हैं। परिवार पर लगातार खतरे की तलवार लटक रही है। अब तक कोई ठोस कार्रवाई न होने से आरोपी और भी ज्यादा बेलगाम हो गए हैं। इस मामले में इंस्पेक्टर हजरतगंज ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की जा चुकी है और पूरे मामले की जांच जारी है।

Also Read: सुल्तानपुर दौरे पर ओपी राजभर का बड़ा ऐलान, बोले- सुभासपा हमेशा अकेले चुनाव लड़ती…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.