विश्व पर्यावरण दिवस पर UPMRC की अनोखी पहल, बच्चों को मिला हरित संदेश, पक्षियों को मिली राहत

Sandesh Wahak Digital Desk: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (UPMRC) ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय और प्रेरणादायक कदम उठाया। लखनऊ मेट्रो ने दोहरी पहल के तहत जहां एक ओर प्यासे पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था की, वहीं दूसरी ओर बच्चों को हरित संदेश देने के लिए मेट्रो सफर को खास अनुभव में बदला।

मेट्रो स्टेशन बना पर्यावरण मित्र

हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में UPMRC ने ‘पर्यावरणम् सोसाइटी’ के सहयोग से यात्रियों को पक्षियों के लिए मिट्टी के जल पात्र वितरित किए। इस पहल का उद्देश्य लोगों को जागरूक करना था कि गर्मियों में पक्षियों के लिए घर के बाहर पानी रखना कितनी बड़ी सेवा हो सकती है।

कार्यक्रम में यात्रियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और इस छोटे से प्रयास को अपनी दिनचर्या में शामिल करने की शपथ ली। दूसरा कार्यक्रम ‘दीया बाती फाउंडेशन’ के सहयोग से भूतनाथ मेट्रो स्टेशन से सीसीएस एयरपोर्ट तक आयोजित किया गया, जहां 15 बच्चों को मेट्रो की मुफ्त यात्रा कराई गई। मेट्रो की चलती बोगी को बच्चों के लिए कला का कैनवास बना दिया गया। ड्रॉइंग प्रतियोगिता में बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर अपनी रचनात्मकता का बेहतरीन प्रदर्शन किया और हरित भविष्य के प्रति अपनी सोच जाहिर की।

इस मौके पर बच्चों को यह भी बताया गया कि मेट्रो जैसे सार्वजनिक परिवहन न सिर्फ सुविधाजनक हैं बल्कि यह वायु प्रदूषण कम कर पर्यावरण को बचाने में अहम भूमिका निभाते हैं।

UPMRC के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने इस अवसर पर कहा हम पर्यावरण के संरक्षण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। इस तरह के कार्यक्रमों से लोगों को प्रेरित करने और सतत भविष्य की ओर कदम बढ़ाने में मदद मिलती है।

हरित सोच, स्थायी विकास की ओर

UPMRC की यह पहल एक उदाहरण है कि कैसे बड़ी योजनाएं छोटी सोच से शुरू होती हैं। बच्चों में जागरूकता और नागरिकों में जिम्मेदारी पैदा करने की यह दोहरी कोशिश निश्चित ही एक स्वच्छ, हरित और टिकाऊ भविष्य की नींव रखती है।

Also Read: Gonda News: भू-माफिया के रसूख के आगे जिलाधिकारी का आदेश बेमानी!

Get real time updates directly on you device, subscribe now.