खुशी कपूर और इब्राहिम अली खान की ‘नादानियां’ का नया गाना रिलीज, दर्द और प्यार की दिखी झलक!

Sandesh Wahak Digital Desk: बॉलीवुड में जल्द डेब्यू करने वाले इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘नादानियां’ को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म के पहले गाने ‘इश्क में’ को दर्शकों ने खूब पसंद किया था, और अब फिल्म का दूसरा गाना ‘गलतफहमी’ भी रिलीज हो चुका है। यह गाना प्यार और जुदाई के इमोशंस को बखूबी दर्शाता है, जिसे लेकर फैंस में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।

कैसा है ‘गलतफहमी’ गाना?

फिल्म ‘नादानियां’ का नया गाना ‘गलतफहमी’ 17 फरवरी को सोनी म्यूजिक के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया। इस गाने में खुशी कपूर और इब्राहिम अली खान के किरदारों के बीच की जुदाई और दर्द को खूबसूरती से दिखाया गया है। गाने में दोनों कलाकारों की भावनात्मक केमिस्ट्री फैंस के दिल को छू रही है।

गाने के रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर फैंस के जबरदस्त रिएक्शन आ रहे हैं। एक फैन ने लिखा, “इस गाने ने दिल छू लिया, बहुत ही शानदार ट्रैक!” वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “खुशी और इब्राहिम की जोड़ी शानदार लग रही है, फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।”

फिल्म ‘नादानियां’ की खास बातें

शौना गौतम के निर्देशन में बनी ‘नादानियां’ एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है, जिसे धर्मा प्रोडक्शंस ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में खुशी कपूर ‘पिया’ नाम की लड़की का किरदार निभा रही हैं, जबकि इब्राहिम अली खान एक मेहनती लड़के के रूप में नजर आएंगे।

यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी, हालांकि इसकी आधिकारिक रिलीज डेट का अभी ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन फिल्म के गानों को मिल रहे प्यार को देखते हुए यह साफ है कि फैंस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं।

फैंस में बढ़ा एक्साइटमेंट

‘गलतफहमी’ गाने की इमोशनल थीम ने दर्शकों को खासा प्रभावित किया है, जिससे फिल्म के प्रति दर्शकों की रुचि और बढ़ गई है। अब सभी को ‘नादानियां’ की रिलीज का इंतजार है, ताकि वे खुशी और इब्राहिम की जोड़ी को बड़े पर्दे पर देख सकें।

Also Read: Chhaava Box Office: छावा का बॉक्स ऑफिस पर धमाल, वीकेंड में ही पार किया 150 करोड़ का आंकड़ा!

Get real time updates directly on you device, subscribe now.