एयर इंडिया विमान हादसे में कोई ज़िंदा नहीं बचा, 242 यात्रियों समेत स्थानीय लोगों की भी मौत

Sandesh Wahak Digital Desk: अहमदाबाद से लंदन के लिए रवाना हुआ एयर इंडिया का विमान गुरुवार दोपहर एक भीषण हादसे का शिकार हो गया। टेक-ऑफ के कुछ ही मिनटों बाद यह विमान शहर के एक रिहायशी इलाके में गिरकर क्रैश हो गया। इस दर्दनाक हादसे में विमान में सवार सभी 242 लोगों की जान चली गई, वहीं इलाके में मौजूद कुछ स्थानीय लोग भी हादसे की चपेट में आकर जान गंवा बैठे।

एक भी यात्री ज़िंदा नहीं बचा

पुलिस कमिश्नर जीएस मलिक ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया, विमान में कोई भी ज़िंदा नहीं बचा है। चूंकि विमान रिहायशी इलाके में गिरा, इसलिए कुछ स्थानीय लोग भी हताहत हुए हैं। हादसे के तुरंत बाद राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। भारतीय सेना की टीमें मौके पर पहुंचीं और मलबा हटाने व घायलों की तलाश में जुट गईं। अहमदाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कुछ समय के लिए उड़ानों को रोक दिया गया था, जिसे अब सीमित रूप से शुरू कर दिया गया है।

शवों की पहचान बनी चुनौती

इस भयावह हादसे में कई शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गए हैं, जिससे उनकी पहचान कर पाना मुश्किल हो रहा है। गुजरात सरकार ने विमान में सवार लोगों के परिजनों से डीएनए सैंपल देने की अपील की है ताकि शवों की शिनाख्त की जा सके। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल असरवा सिविल अस्पताल पहुंचे और हादसे में घायल हुए लोगों से मुलाकात की। उन्होंने पीड़ितों के परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया और पूरे मामले की जांच के आदेश दिए। यह हादसा पूरे देश को झकझोर कर गया है। सरकार ने हादसे की विस्तृत जांच के लिए उच्चस्तरीय समिति गठित कर दी है। साथ ही मृतकों के परिजनों के लिए मुआवज़े की घोषणा भी जल्द की जा सकती है।

Also Read: ATM कार्ड बदलकर लाखों की ठगी करने वाले चार शातिर गिरफ्तार, दो इनामी बदमाश घायल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.