ATM कार्ड बदलकर लाखों की ठगी करने वाले चार शातिर गिरफ्तार, दो इनामी बदमाश घायल

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले एक सक्रिय गैंग के चार सदस्यों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई अलीगढ़ जिले के टप्पल थाना क्षेत्र में 11 जून की रात की गई, जहां गैंग के दो सदस्य मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गए। इन दोनों पर पहले से ही इनाम घोषित था।
पकड़े गए आरोपियों के नाम
मुस्तकीम उर्फ मोलम, पुत्र मोइनुद्दीन, निवासी नूरपुर, थाना टप्पल, जनपद अलीगढ़
आजाद, पुत्र अली शेर, निवासी घाघोट, पलवल, हरियाणा
असलम, पुत्र आजम, निवासी घाघोट, तहसील पलवल, जिला पलवल, हरियाणा
अमन पाल, पुत्र पप्पू, निवासी अटोर नगला, गाजियाबाद
मुठभेड़ का घटनाक्रम
एसटीएफ आगरा यूनिट को सूचना मिली थी कि एक एटीएम फ्रॉड गैंग टप्पल इलाके में सक्रिय है। सूचना के बाद टीम ने टप्पल-कृपालपुर अंडरपास के पास घेराबंदी की। जैसे ही पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की, उन्होंने झाड़ियों से फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो आरोपी घायल हो गए। बाद में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। पकड़े गए बदमाशों में से मुस्तकीम पर टप्पल से ₹25,000 और मथुरा से ₹20,000 का इनाम था। वहीं आजाद पर भी मथुरा से ₹20,000 का इनाम घोषित था।
बरामदगी
- 2 देशी तमंचे (315 बोर)
- 4 खोखा कारतूस
- 4 एटीएम/डेबिट कार्ड
- 1 एटीएम स्वाइप मशीन
- 4 मोबाइल फोन
- ₹8,700 नकद
- एक मारुति ब्रेज़ा कार (UP16 CY 5644)
ठगी का तरीका
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनका तरीका बेहद शातिराना था। वे भीड़-भाड़ वाले एटीएम केंद्रों पर बुजुर्गों या अनजान लोगों को निशाना बनाते थे। बहाने से उनका एटीएम कार्ड बदल लेते और उनके खाते से पैसे निकाल लेते। गिरोह का मुखिया मुस्तकीम है और बरामद कार उसी की है। आरोपियों ने अब तक दो दर्जन से अधिक वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली है।
मुस्तकीम पर टप्पल और मथुरा में कई मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें एससी/एसटी एक्ट, आर्म्स एक्ट और आईटी एक्ट शामिल हैं। आजाद और असलम पर फरीदाबाद में धोखाधड़ी और आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं। अमन पाल पर भी टप्पल में आईटी एक्ट और आर्म्स एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज है।
गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ थाना टप्पल में मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। एसटीएफ और स्थानीय पुलिस अब इस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।
Also Read: लखनऊ पुलिस ने किया बड़े साइबर गिरोह का भंडाफोड़, 15 जालसाज गिरफ्तार