‘अब सबूत नहीं, सिर्फ जवाब मिलेगा’, PM मोदी बोले- अब प्रॉक्सी वॉर नहीं, ये खुला युद्ध…

Sandesh Wahak Digital Desk: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के गांधीनगर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता का उल्लेख किया और इस अभियान को देश के 140 करोड़ नागरिकों की भागीदारी से जोड़ते हुए आत्मनिर्भरता की नई परिभाषा दी। उन्होंने देशवासियों से अपील की कि अब वक्त आ गया है जब हमें विदेशी सामानों पर निर्भरता पूरी तरह खत्म करनी होगी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाना है और आर्थिक रूप से तीसरे स्थान पर लाना है, तो हमें अपने रोजमर्रा के जीवन में “मेड इन इंडिया” उत्पादों को ही प्राथमिकता देनी होगी।
पीएम मोदी की अपील
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने नागरिकों से कहा, ऑपरेशन सिंदूर केवल हमारी सेना की जिम्मेदारी नहीं है, यह 140 करोड़ देशवासियों का कर्तव्य है। आज घर-घर में विदेशी हेयरपिन से लेकर टूथपिक तक घुस चुके हैं। क्या हम ये तय नहीं कर सकते कि अब से विदेशी चीजें नहीं खरीदेंगे?”
उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि त्योहारों में भी विदेशी पिचकारियां और रंग बिक रहे हैं, यहां तक कि गणेश जी की मूर्तियों में भी विदेशी सामान इस्तेमाल हो रहा है। बिना नाम लिए चीन और अमेरिका पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि अब भारत को इन विदेशी चीजों से मुक्ति पानी ही होगी।
पीएम मोदी ने साफ किया कि वह यह नहीं कह रहे कि जो विदेशी सामान पहले से घर में हैं, उन्हें फेंक दिया जाए। लेकिन अब आगे से कोई नया विदेशी उत्पाद न खरीदें। हमारे यहां आज लगभग सभी जरूरी चीजें बन रही हैं। हमें ‘मेड इन इंडिया’ ब्रांड पर गर्व करना चाहिए।
प्रधानमंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ सैन्य कार्रवाई नहीं, यह जन आंदोलन है, जो भारत की आत्मा, इसकी मिट्टी और इसके नागरिकों के पसीने की खुशबू से जुड़ा है। उन्होंने कहा हमें ये संकल्प जन-जन तक पहुंचाना है। तभी भारत को आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने का सपना साकार होगा।
पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान पर भी सख्त शब्दों में चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि भारत ने हर बार युद्ध में पाकिस्तान को पराजित किया है, लेकिन अब वह प्रत्यक्ष युद्ध की बजाय प्रॉक्सी वॉर यानी आतंकवाद का सहारा ले रहा है।
उन्होंने कहा, 6 मई के बाद जो हुआ, वह सिर्फ प्रॉक्सी वॉर नहीं था। सिर्फ 22 मिनट में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया गया और यह सब कैमरे के सामने हुआ, ताकि देशवासियों को किसी सबूत की जरूरत न पड़े। प्रधानमंत्री ने बताया कि पाकिस्तान में मारे गए आतंकियों को राजकीय सम्मान के साथ दफनाया गया, उनके जनाजों पर पाकिस्तानी झंडा लहराया गया और सेना ने सलामी दी। इससे स्पष्ट है कि अब आतंकवाद एक युद्ध का हिस्सा है, और भारत उसका जवाब उसी स्तर पर देगा।
Also Read: मेरठ में कूड़े से ‘सोना’ बनाने की तैयारी, मंत्री के बयान पर अखिलेश यादव ने कसा जोरदार…