‘ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ, समय आने पर…’, राजनाथ सिंह का सख्त संदेश

Sandesh Wahak Digital Desk: ऑपरेशन सिंदूर के बाद देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को गुजरात के भुज एयरबेस पहुंचे, जहां उन्होंने भारतीय वायुसेना के जवानों से मुलाकात की और उनके साहस की सराहना की। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान को एक कड़ा संदेश देते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी समाप्त नहीं हुआ है और समय आने पर पूरी पिक्चर सबके सामने लाई जाएगी।

राजनाथ सिंह ने कहा यह कोई छोटी बात नहीं है कि हमारी एयरफोर्स की पहुंच पाकिस्तान के हर कोने तक है। यह बात अब पूरी तरह साबित हो चुकी है। आज स्थिति यह है कि भारत के फाइटर प्लेन सरहद पार किए बिना ही पाकिस्तान के हर हिस्से पर प्रहार करने में सक्षम हैं।

उन्होंने आगे कहा कि पूरी दुनिया ने देख लिया है कि भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान की धरती पर मौजूद आतंकवाद के नौ ठिकानों को ध्वस्त किया। बाद में की गई कार्रवाई में उनके कई एयरबेस भी तबाह कर दिए गए। यह भारत की सैन्य क्षमता और हमारी सुरक्षा नीति की स्पष्ट झलक है।

रक्षामंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर को एक निर्णायक कदम बताया और भारतीय वायुसेना की रणनीतिक तैयारी की खुलकर तारीफ की। उन्होंने जवानों के अदम्य साहस, शौर्य और राष्ट्रभक्ति की प्रशंसा करते हुए कहा कि देश को अपनी सेनाओं पर गर्व है।

इस दौरे को पाकिस्तान को एक स्पष्ट और सख्त चेतावनी के रूप में देखा जा रहा है कि भारत अपनी सुरक्षा और संप्रभुता के मामले में किसी भी तरह की ढील नहीं बरतेगा।

Also Read: कानपुर की फर्जी ‘डॉक्टर’ अनुष्का तिवारी का सबसे बड़ा झूठ बेनकाब, MBBS की डिग्री भी नहीं, फिर भी…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.