कानपुर पहुंचे PM मोदी, 47,573 करोड़ की परियोजनाओं का किया शिलान्यास, शुभम के परिजनों से की मुलाकात

Sandesh Wahak Digital Desk: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बिहार के पटना से सीधे कानपुर पहुंचे, जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ। इस दौरान उन्होंने करीब 47,573 करोड़ रुपये की लागत से जुड़ी 15 बड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। पीएम मोदी शहर में करीब दो घंटे से अधिक समय तक रुके और एक के बाद एक कई अहम कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ मंच पर मौजूद रहे। सीएम योगी ने यूपी में सरकार की उपलब्धियों और नई परियोजनाओं की जानकारी साझा की।

शहीद के परिजनों से भावुक भेंट

कानपुर पहुंचते ही प्रधानमंत्री ने सबसे पहले चकेरी एयरपोर्ट पर हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए शुभम द्विवेदी के परिवार से मुलाकात की। इस दौरान शहीद की पत्नी ऐशान्या, पिता संजय द्विवेदी और मां सीमा द्विवेदी बेहद भावुक नजर आए। शहीद के परिजनों को प्रधानमंत्री से मिलने के लिए पूरे सम्मान के साथ घर से विदा किया गया।

कानपुर की विरासत के प्रतीक के रूप में मिला खास तोहफा

प्रधानमंत्री मोदी को कानपुर आगमन पर एक खास मिट्टी का पॉट (घड़ा) भेंट किया गया, जो शहर की सांस्कृतिक विरासत और बिठूर के ऐतिहासिक महत्व को दर्शाता है। इस घड़े को आईआईटी कानपुर के ‘रोज़ी एजुकेशन सेंटर’ में डिज़ाइन किया गया और बिठूर निवासी एक कुम्हार ने इसे तैयार किया।

सुरक्षा व्यवस्था और स्वास्थ्य जांच रही चाक-चौबंद

पीएम मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था के पुख्ता इंतज़ाम किए गए थे। पीएम से मिलने वाले सभी लोगों की कोरोना टेस्टिंग और थर्मल स्कैनिंग की जा रही है। चकेरी एयरपोर्ट और सीएसए स्थित कार्यक्रम स्थल पर स्वास्थ्य विभाग की विशेष टीमें तैनात रहीं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरिदत्त नेमी के निर्देश पर चकेरी एयरपोर्ट पर डॉ. प्रणव कुमार की निगरानी में टीम कार्यरत रही, जिसमें लैब टेक्नीशियन अनुराग दास और कृष्ण कुमार चौधरी शामिल थे। वहीं, सीएसए में डॉ. राजेश्वर सिंह, प्रवीण कुमार, मनीष शर्मा और अनिल कुमार की टीम तैनात रही।

प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा विकास, श्रद्धांजलि और संस्कृति तीनों का प्रतीक बन गया। कानपुरवासियों को जहां नई परियोजनाओं की सौगात मिली, वहीं शहीद के परिजनों से प्रधानमंत्री की मुलाकात ने सभी को भावुक कर दिया।

Also Read: Gonda Triple Murder Case: 42 महीनों से सिर्फ लकीर पीट रही पुलिस!

Get real time updates directly on you device, subscribe now.