भारत-नेपाल के बीच बनेगा रामायण सर्किट, पीएम मोदी बोले रिश्ते और सुपरहिट बनाएगें

Sandesh Wahak Digital Desk: नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहल प्रचंड भारत पहुंचे, जिनकी मुलाकात पीएम नरेन्द्र मोदी से हुई. मुलाकात के दौरान दोनों के बीच हुई चर्चा में यह फैसला हुआ है कि भारत व नेपाल के बीच प्रस्तावित रामायण सर्किट के काम में और तेजी लाई जाएगी. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि मैने व पीएम प्रचंड ने भारत व नेपाल की पार्टनरशिप को हिट से सुपरहिट बनाने के लिए और भी कई महत्वपूर्ण फैसले लिए है.

दोनों नेताओं ने भारत-नेपाल के बीच नेबरहुड फस्र्ट पॉलिसी पर भी चर्चा की. इस दौरान हाइड्रो-पावर डेवलेपमेंटए एग्रीकल्चर व कनेक्टिविटी जैसे मुद्दों पर बात हुई. मीडिया से चर्चा करे हुए नेपाल के पीएम प्रचंड ने कहा कि मेरी मोदी से सीमा विवाद को लेकर भी चर्चा हुई. मैं उनसे अपील करता हूं कि इस मामले को द्विपक्षीय बातचीत के जरिए सुलझाया जाए.

वहीं पीएम प्रचंड ने प्रधानमंत्री मोदी को नेपाल आने आमंत्रित किया है. दोनों नेताओं के बीच हैदराबाद हाउस में बैठक हुई थी. नेपाल के पीएम प्रचंड ने आगे कहा कि मैं चौथी बार भारत दौरे पर आया हूं. मैं पीएम मोदी को भारत की सत्ता में 9 साल पूरे करने की बधाई देता हूं. उनकी लीडरशिप में भारत में इकोनॉमी सहित सभी क्षेत्रों में तेजी से विकास हुआ है.

आज भारत व नेपाल के बीच संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए कई महत्वपूर्ण समझौते हुए हैं. इससे पहले पीएम प्रचंड ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, दोपहर बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मुलाकात करेंगे. नेपाल के प्रधानमंत्री के तौर पर प्रचंड का ये चौथा भारत दौरा है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.