Semiconductor Plant: UP के जेवर में लगेगी सेमीकंडक्टर यूनिट, मोदी कैबिनेट ने दी मंजूरी

Semiconductor Plant in UP: केंद्र की मोदी सरकार ने उत्तर प्रदेश के जेवर में भारत की छठी सेमीकंडक्टर इकाई को मंजूरी दे दी है.

Semiconductor Plant

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट में लिए गए फैसले में बारे में बताते हुए कहा कि इनमें से एक इकाई में इसी साल उत्पादन शुरू हो जाएगा.

अश्विनी वैष्णव ने बताया, ‘भारत में सेमीकंडक्टर मिशन के तहत अब तक 5 सेमीकंडक्टर इकाइयों को मंजूरी दी गई है और वहां तेजी से निर्माण कार्य चल रहा है.

इनमें से एक इकाई में इसी साल उत्पादन शुरू हो जाएगा. इसी सिलसिले में एक और सुपर-एडवांस्ड इकाई को मंजूरी दी गई है. यह HCL और फॉक्सकॉन का संयुक्त उपक्रम है.’

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जेवर में भारत की छठी सेमीकंडक्टर ईकाई को मंजूरी मिलने से 2000 लोगों को रोजगार मिलेगा. उन्होंने बताया, “सेमी कंडेक्टर यूनिट में 3706 करोड़ का निवेश होगा.

यहां हर महीने 3.6 करोड़ डिस्प्ले ड्राइवर चिप बनेंगे. साल 2027 से इसका प्रोडक्शन शुरू हो जाएगा. एचसीएल-फॉक्सकॉन सेमीकंडक्टर संयंत्र में हर महीने 20,000 वेफर्स का विनिर्माण होगा.”

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर भारत कि ताकत, नेतृत्व और हमारी सेना के रोल को दिखाता है. उन्होंने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर भारत की पहचान, हमारे सशस्त्र बलों की भूमिका और जो निर्णायक नेतृत्व रहा है और जो नया सिद्धांत बना है, उसका एक बहुत ही महत्वपूर्ण उदाहरण है.

Semiconductor Plant

यह वास्तव में देश के लिए एक प्रशंसनीय बात है. ऑपरेशन सिंदूर में भी साइंस एंड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया. टेक्नोलॉजी भारत को बहुत बड़ी ताकत देती है और भविष्य के लिए मजबूत नींव रखती है.”

केंद्रीय मंत्री ने बताया, “सेमीकंडक्टर उद्योग अब पूरे देश में आकार ले रहा है. देश भर के कई राज्यों में विश्व स्तरीय डिजाइन सुविधाएं स्थापित हो चुकी हैं. राज्य सरकारें डिजाइन फर्मों को बढ़ावा देने के लिए जोर-शोर से प्रयास कर रही हैं.

270 शैक्षणिक संस्थानों और 70 स्टार्टअप में छात्र और उद्यमी नये उत्पादों के विकास के लिए वर्ल्ड क्लास लेटेस्ट डिजाइन टेक्नोलॉजी पर काम कर रहे हैं.”

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, “भारत में लैपटॉप, मोबाइल फोन, सर्वर, मेडिकल इक्विपमेंट, पावर इलेक्ट्रॉनिक्स, रक्षा उपकरण और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्यूफैक्चरिंग के तेजी से विकास के साथ सेमीकंडक्टर की मांग बढ़ रही है.

यह नई इकाई पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण को और आगे बढ़ाएगी.”

Also Read: यूपी STF को मिली बड़ी सफलता, अंतर्राज्यीय अफीम तस्कर गिरोह के दो सदस्य 6.5 किलो अफीम के साथ गिरफ्तार

Get real time updates directly on you device, subscribe now.