PSL 2025 Final: तीसरी बार चैंपियन बनने के बाद रो पड़े शाहीन अफरीदी, इनामी राशि ने भी सबको चौंकाया

Pakistan Super League: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2025 का रोमांचक फाइनल मुकाबला रविवार, 25 मई को खेला गया, जिसमें लाहौर कलंदर्स ने क्वेटा ग्लैडिएटर्स को हराकर तीसरी बार खिताब पर कब्जा जमाया।

PSL 2025 Final

कुसल परेरा की तूफानी पारी और शाहीन अफरीदी की कप्तानी में टीम ने एक गेंद शेष रहते जीत दर्ज की, लेकिन इस जीत के बाद कुछ ऐसा हुआ जिसने सभी का ध्यान खींचा – कप्तान शाहीन अफरीदी भावुक होकर स्टेडियम में ही रोने लगे।

फाइनल का रोमांच और मैच का हाल

PSL 2025 Final

क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 201 रन बनाए। हसन नवाज़ ने 76 रनों की शानदार पारी खेली और उन्हें पूरे टूर्नामेंट के ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ का खिताब भी मिला।

लाहौर की शुरुआत कुछ खास नहीं रही, लेकिन मोहम्मद नईम (46) और अब्दुल्ला शफीक (41) की साझेदारी ने टीम को संभाला।

इसके बाद कुसल परेरा ने मोर्चा संभालते हुए 31 गेंदों में नाबाद 62 रन बनाए और टीम को जीत दिलाई। उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ घोषित किया गया।

जीत के बाद शाहीन अफरीदी हुए भावुक

PSL 2025 Final

फाइनल की समाप्ति के बाद लाहौर कलंदर्स के कप्तान शाहीन शाह अफरीदी इतने भावुक हो गए कि उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े।

सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह डगआउट में बैठे रोते नजर आ रहे हैं।

टीम के साथी खिलाड़ी उन्हें संभालते दिखे। माना जा रहा है कि लंबे संघर्ष और तीसरी बार ट्रॉफी जीतने की भावनात्मक राहत ने उन्हें यह प्रतिक्रिया दी।

इनामी राशि पर छिड़ी चर्चा

PSL 2025 Final

लाहौर कलंदर्स को तीसरी बार पीएसएल ट्रॉफी जीतने पर $5 लाख (करीब ₹4.26 करोड़) की इनामी राशि दी गई। वहीं, रनर-अप क्वेटा ग्लैडिएटर्स को $2 लाख (करीब ₹1.70 करोड़) मिले।

हालांकि, प्रशंसकों और विश्लेषकों ने इस पर सवाल उठाए हैं क्योंकि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के विजेता को करीब ₹20 करोड़ की पुरस्कार राशि मिलती है, जो पीएसएल की तुलना में काफी ज्यादा है।

तीसरी बार चैंपियन बनी लाहौर कलंदर्स

PSL 2025 Final

लाहौर कलंदर्स के लिए यह PSL इतिहास में तीसरा खिताब है, जबकि क्वेटा ग्लैडिएटर्स तीसरी बार फाइनल में पहुंचकर भी खिताब जीतने से चूक गई।

टीम की निरंतरता की तारीफ जरूर हो रही है, लेकिन हार ने खिलाड़ियों और फैंस को निराश किया।

Also Read: IND vs ENG Test: ‘जब से मुझे…’, 8 साल बाद टीम में वापसी पर आया करुण नायर का पहला रिएक्शन

Get real time updates directly on you device, subscribe now.