राजा रघुवंशी की मौत को हादसा दिखाना चाहती थी सोनम, पुलिस पूछताछ में खुलासा

Sandesh Wahak Digital Desk: मेघालय में हुए राजा रघुवंशी हत्याकांड की गुत्थी धीरे-धीरे खुलती जा रही है। इंदौर के व्यापारी राजा रघुवंशी की रहस्यमयी मौत के मामले में उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी की भूमिका पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं। पुलिस जांच में यह सामने आया है कि सोनम राजा की मौत को एक्सीडेंट या सुसाइड के तौर पर पेश करना चाहती थी।
सोशल मीडिया पोस्ट ने खोला शक का रास्ता
राजा की मौत दोपहर करीब 1:00 से 1:30 बजे के बीच बताई जा रही है, लेकिन हैरानी की बात यह है कि उनके सोशल मीडिया अकाउंट से दोपहर 2:15 बजे एक पोस्ट किया गया। पुलिस को शक है कि यह पोस्ट सोनम ने ही राजा के फोन से किया और फिर उसका मोबाइल खाई में फेंक दिया गया, ताकि सबूत मिटाए जा सकें।
पत्नी समेत 5 आरोपी हिरासत में
फिलहाल, सोनम रघुवंशी समेत कुल 5 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन सभी के बीच आपसी संबंध और उनकी भूमिका पर मेघालय पुलिस की विशेष जांच टीम (SIT) गहनता से पूछताछ कर रही है।
सोनम ने कबूला जुर्म, लेकिन कई सवाल बाकी
बुधवार को पुलिस के लिए सबसे बड़ी सफलता तब मिली, जब सोनम ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। हालांकि, SIT के पास अब भी 13 अहम सवाल हैं, जिनके जवाब जानने की कोशिश जारी है।
पूछताछ के प्रमुख सवाल
-सोनम और राजा ने मेघालय का हनीमून कब और क्यों प्लान किया?
-लौटने की टिकट क्यों नहीं बुक की गई थी?
-क्या यह सब पहले से योजना का हिस्सा था?
-क्या सोनम, शादी से पहले राज कुशवाह को जानती थी?
-हनीमून के दौरान भी राज से संपर्क क्यों रखा गया?
-सोनम ने अपनी लाइव लोकेशन आरोपियों के साथ क्यों साझा की?
चश्मदीद गवाहों और सबूतों ने कहानी को और उलझाया
23 मई को मावलाखियात में सोनम, राजा और तीन हिंदी भाषी पुरुषों को एक साथ देखा गया था। स्थानीय गाइड अल्बर्ट पीडी ने बताया कि सोनम ने 22 मई को उसकी गाइड सेवा लेने से इनकार कर दिया था, और अगले दिन भी टालती रहीं। अल्बर्ट जिन तीन लोगों की पहचान कर रहा है, वही बाद में राजा की मौत से जुड़े पाए गए।
राजा का सोना गायब, सोनम की ज्वेलरी सलामत
राजा के शरीर से उसकी स्मार्टवॉच और मोबाइल की लोकेशन उन तीन लोगों के साथ मिली। वहीं राजा के पास मौजूद करीब 10 लाख रुपये का सोना गायब था, लेकिन सोनम की ज्वेलरी को हाथ भी नहीं लगाया गया। पुलिस पूछ रही है- इसे आप कैसे समझाती हैं?
शादी में दिलचस्पी नहीं थी
राजा की मां का कहना है कि वह मेघालय जाना ही नहीं चाहता था, लेकिन सोनम के दबाव में गया। शादी के वीडियो में सोनम असहज और उदास दिखाई दे रही हैं। सवाल उठता है- जब इस रिश्ते में दिलचस्पी नहीं थी, तो शादी क्यों की?
क्या राज कुशवाह के साथ मिलकर रची साजिश?
जांच में पुलिस को सोनम और राज कुशवाह के बीच नजदीकी और बातचीत के पर्याप्त सबूत मिले हैं। अब सबसे बड़ा सवाल यही है- क्या दोनों ने मिलकर राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश रची थी?
Also Read: ‘हां, मैं पति के मर्डर में शामिल थी…’, रोते-रोते SIT की पूछताछ में सोनम रघुवंशी ने कबूला जुर्म