‘द बंगाल फाइल्स’ का टीज़र हुआ रिलीज़, छलका हर किरदार का दर्द

Sandesh Wahak Digital Desk: निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री एक बार फिर एक गंभीर और संवेदनशील मुद्दे को लेकर दर्शकों के सामने आ रहे हैं। उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ का भावनात्मक और झकझोर देने वाला टीज़र हाल ही में रिलीज़ किया गया है। यह फिल्म बंगाल के डायरेक्ट एक्शन डे और उससे जुड़े नरसंहार की पृष्ठभूमि पर आधारित है।

टीज़र की शुरुआत एक तीखे सवाल से होती है- मैं एक कश्मीरी पंडित हूं, इसलिए यकीन से कह सकता हूं कि बंगाल दूसरा कश्मीर बनता जा रहा है। हम आज़ाद हैं, तो इतने बेबस क्यों? यह संवाद फिल्म की गहराई और भावनात्मक असर को तुरंत महसूस कराता है। फिल्म के टीज़र में दर्द, आक्रोश, संघर्ष, और हताशा जैसे भावों को बेहद प्रभावी ढंग से दिखाया गया है। हर किरदार की झलक अपने-अपने संवाद और अभिनय के ज़रिए दर्शकों को कहानी की सच्चाई से रूबरू कराती है।

दमदार किरदारों की झलक

-पल्लवी जोशी माँ भारती के रूप में एक सशक्त प्रतीक बनकर उभरती हैं।

-मिथुन चक्रवर्ती ‘मैडमैन’ की भूमिका में दिखते हैं, जिनकी आंखों में आक्रोश और सवाल हैं।

-दर्शन कुमार ‘शिवा पंडित’ के किरदार में नजर आते हैं।

-अनुपम खेर फिल्म में ‘गांधी’ जी के किरदार को निभाते दिखाई देंगे।

-फिल्म में गोविंद नामदेव, पुनीत इस्सर, बब्बू मान और पालोमी घोष जैसे अनुभवी कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।

विवेक अग्निहोत्री ने अपने सोशल मीडिया पर टीज़र को शेयर करते हुए लिखा, द कश्मीर फाइल्स ने आपको व्यथित किया था, अब द बंगाल फाइल्स आपको झकझोर कर रख देगी।

गौरतलब है कि पहले इस फिल्म का नाम ‘द दिल्ली फाइल्स: बंगाल चैप्टर’ रखा गया था और इसे 15 अगस्त को रिलीज़ किया जाना था। अब इसका टाइटल बदलकर ‘द बंगाल फाइल्स’ कर दिया गया है और इसकी नई रिलीज़ डेट 5 सितंबर रखी गई है।

Also Read: तेलुगू एक्ट्रेस कल्पिका गणेश ने पब में स्टाफ से की बदसलूकी, केस दर्ज

Get real time updates directly on you device, subscribe now.