बाराबंकी में सपा प्रत्याशी की गुंडई, वोटर के कनपटी पर रखी बंदूक

वार्ड 16 के सभासद प्रत्याशी पर मुकदमा दर्ज

बाराबंकी। सदर कोतवाली क्षेत्र में बीती रात वार्ड नंबर 16 के समाजवादी पार्टी (सपा) सभासद प्रत्याशी ने वोटर के कनपटी पर बंदूक रखकर धमकी दी। इस दौरान प्रत्याशी के साथ 15 लोग भी पहुंचे हुए थे। प्रत्याशी की हरकत से पूरा परिवार डर सहम गया। इस दौरान पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर सभासद प्रत्याशी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया।

लखपेड़ाबाद निवासी साद पुत्र मो अरशद ने बताया कि 10 मई की रात साढ़े 12 बजे सपा से वार्ड संख्या 16 बेगमगंज, लाजपतनगर से समाजवादी पार्टी (सपा) सभासद प्रत्याशी मो. आसिफ व 15 अज्ञात लोगों ने उसके घर पर धावा बोल दिया। इस दौरान मो. आसिफ ने असलहा निकाल कर मेरी कनपटी पर रख दिया और जान से मारने की धमकी दी। घर वालों द्वारा काफी मान मनौव्वल के बाद आसिफ ने मुझे छोड़ा।

घर के कई लोग जान बचाकर बाहर भाग गए। इस दौरान पीड़ित साद ने कोतवाली जाकर कोतवाल से पूरी दास्तान बताई। कोतवाल द्वारा तहरीर मांगे जाने पर साद ने आरोपियों की खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने प्रत्याशी मो. आसिफ सहित 15 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

Also Read : – Lucknow: अग्निकांड की कई घटनाओं के बावजूद अवैध होटलों का बाजार गर्म, जिम्मेदार मौन

Get real time updates directly on you device, subscribe now.