UP News: 50 हजार का इनामी बदमाश मदन गुप्ता चढ़ा STF के हत्थे, अवैध खनन घोटाले में था वांछित

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश एसटीएफ को एक बड़ी सफलता मिली है। बीते मंगलवार को गोंडा जिले के परसपुर थाना क्षेत्र में दर्ज मुकदमे में वांछित 50,000 रुपये के इनामी बदमाश मदन गुप्ता को जनपद महोबा से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के खिलाफ धारा 420, 406, 467, 468, 471, 504, 506 भादवि के तहत मुकदमा दर्ज था।
एसटीएफ की यह कार्यवाही अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में की गई। इस टीम में निरीक्षक अमित तिवारी के नेतृत्व में नि. विद्यासागर, मु.आ. आलोक कुमार पाण्डेय, अमित कुमार सिंह, स्वरूप पाण्डेय शामिल रहे।
गिरफ्तारी कैसे हुई?
एसटीएफ को सूचना मिली थी कि इनामी अपराधी मदन गुप्ता हरिपालपुर कस्बा होते हुए राठ की ओर किसी व्यक्ति से मिलने जा रहा है। इसी आधार पर एसटीएफ टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में क्या बताया?
पूछताछ में मदन गुप्ता ने कबूला कि वर्ष 2021 में उसने अपने साथी चंदन दीक्षित के साथ मिलकर सुनील कुमार द्विवेदी निवासी गोंडा को मौरंग और बालू खनन का पट्टा दिलाने के नाम पर 50 लाख रुपये की ठगी की थी। आरोपी ने फर्जी पट्टा और एग्रीमेंट के कूट रचित दस्तावेज बनाकर पीड़ित को सौंप दिए। इस मामले में थाना परसपुर, गोंडा में केस दर्ज हुआ था, जिसके बाद वह फरार होकर मध्यप्रदेश चला गया।
गिरफ्तार आरोपी के पास से भारी मात्रा में आपत्तिजनक व संदिग्ध वस्तुएं बरामद की गईं, जिनमें शामिल हैं:
- 01 कार (नं0 MP 04 YJ 1825)
- 05 मोबाइल फोन
- 02 डेस्कटॉप कम्प्यूटर (सभी उपकरण सहित)
- 01 घड़ी
- 01 पैन कार्ड
- 08 एटीएम कार्ड
- 01 क्रेडिट कार्ड
- 01 ड्राइविंग लाइसेंस
- 01 आधार कार्ड
- 01 शस्त्र लाइसेंस बुक
- 01 लाइसेंसी रिवॉल्वर (.32 बोर)
- 04 जिन्दा कारतूस
- नकद ₹3,295/-
- 13 चेक बुक
एसटीएफ द्वारा की गई इस कार्रवाई से एक बड़ा फर्जीवाड़ा व ठगी करने वाला गिरोह बेनकाब हुआ है। आरोपी से पूछताछ जारी है और उसके अन्य साथियों की तलाश भी एसटीएफ कर रही है।
Also Read: UP Politics: प्रमोद तिवारी ने मोदी सरकार पर हमला बोला, ED की कार्रवाई को बताया फर्जी