सनी देओल ने आतिशबाजी और संगीत के बीच खास अंदाज में मनाया जन्मदिन, बोले- हैप्पी बर्थडे टू मी
Sandesh Wahak Digital Desk: बॉलीवुड के चहेते एक्शन स्टार सनी देओल रविवार को 68 साल के हो गए हैं। ‘गदर’ अभिनेता ने अपने जन्मदिन का जश्न बेहद ख़ास और जोशीले अंदाज़ में मनाया, जिसकी एक झलक उन्होंने इंस्टाग्राम वीडियो के ज़रिए अपने लाखों फ़ैंस के साथ साझा की है। वीडियो में आतिशबाजी, संगीत और परिवार-दोस्तों के हार्दिक शुभकामनाओं के बीच सनी देओल की शाम ख़ुशी और उमंग से भरी नज़र आई।
दिल से बच्चे दिखे सनी पाजी
सनी देओल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह एक खुले मैदान में चमकती रोशनी और आसमान में शानदार आतिशबाजी का आनंद लेते दिख रहे हैं। यह एक प्राइवेट सेलिब्रेशन था, जहाँ उत्साह और हंसी का माहौल था।
वीडियो में सनी पाजी ख़ुद भी ‘हैप्पी बर्थडे टू मी’ गाते हुए नज़र आए, जबकि बैकग्राउंड में तेज़ पंजाबी संगीत बज रहा था। एक स्वेटर और टोपी पहने सनी देओल ऊर्जा और ख़ुशी से भरपूर थे। उनके चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान थी और उनका यह उत्साह देखकर कोई भी कह सकता है कि वह दिल से बिल्कुल बच्चे हैं। इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने सिर्फ़ ‘हैप्पी बर्थडे टू मी’ लिखा, जो इस ख़ास पल की सादगी और ख़ुशी को बयाँ करता है।
View this post on Instagram
भाई बॉबी और प्रीति जिंटा समेत सेलेब्स ने दी बधाई
जैसे ही सनी देओल ने यह वीडियो साझा किया, फ़ैंस और बॉलीवुड सेलेब्स की शुभकामनाओं की झड़ी लग गई। उनके छोटे भाई और अभिनेता बॉबी देओल ने केक और लाल दिल वाले इमोजी के साथ प्रतिक्रिया दी। अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने ‘जन्मदिन मुबारक हो’ लिखते हुए शुभकामनाएँ भेजीं। वहीं, राहुल देव ने ‘भैया, आशीर्वाद बना रहे’ लिखा और अर्चना पूरन सिंह ने भी ढेर सारा प्यार भेजा।
Also Read: टिकट कटने से भड़का नेता लालू-राबड़ी आवास के बाहर कुर्ता फाड़कर रोया, टिकट बेचने का लगाया आरोप

