जन्मदिन से पहले बेटे करण और बहू द्रिशा के साथ वाघा बॉर्डर पहुंचे सनी देओल, फ़ैंस बोले- हिंदुस्तान जिंदाबाद
Sandesh Wahak Digital Desk: बॉलीवुड के सुपरस्टार सनी देओल 19 अक्टूबर को अपना 68वाँ जन्मदिन मनाने वाले हैं, लेकिन इससे पहले उन्होंने अपने फ़ैंस के लिए एक बेहद ख़ास और देशभक्ति से भरा वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इंस्टाग्राम पर तेज़ी से वायरल हो रहे इस वीडियो में एक्टर अपने बेटे करण देओल और बहू द्रिशा आचार्य के साथ नज़र आ रहे हैं।
यह वीडियो अमृतसर के वाघा/अटारी बॉर्डर का है, जहाँ सनी देओल अपने बेटे-बहू के साथ भारतीय सेना (BSF) के जवानों से मिले और उनके साथ तस्वीरें खिंचवाईं। वीडियो में वाघा बॉर्डर की परेड की ख़ूबसूरत झलकियाँ देखने को मिल रही हैं, जहाँ का जोश देखते ही बनता है। वीडियो के साथ सनी देओल ने जो कैप्शन लिखा है, उसने फ़ैंस का दिल जीत लिया है।
उन्होंने लिखा, हिंदुस्तान जिंदाबाद! अटारी बॉर्डर पर अपने BSF दोस्तों के साथ कुछ समय बिताया और करण देओल और द्रिशा पहली बार इस समारोह में शामिल हुए हैं। इस वीडियो पर फ़ैंस ख़ूब प्यार लुटा रहे हैं और कमेंट सेक्शन में भारत माँ की जय के नारे लिख रहे हैं।
‘गदर 2’ के बाद ‘रामायण’ में हनुमान बनेंगे सनी
19 अक्टूबर, 1957 को जन्मे सनी देओल अब 68 साल के हो जाएँगे। उनकी शादी पूजा देओल से हुई है, जिनसे उनके दो बेटे करण और राजवीर देओल हैं। करण देओल की शादी द्रिशा आचार्य से हुई है, जबकि छोटे बेटे राजवीर ने हाल ही में फ़िल्म ‘दोनों’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया है।
सनी देओल को पिछली बार अगस्त 2023 में ब्लॉकबस्टर फ़िल्म ‘गदर 2’ में देखा गया था, जिसने बॉक्स ऑफ़िस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी। उनकी आने वाली फ़िल्मों में ‘बॉर्डर 2’, ‘लाहौर 1947’ और नितेश तिवारी की बहुचर्चित ‘रामायण’ शामिल है, जिसमें वह भगवान हनुमान की महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
Also Read: Bareilly News: साइबर ठगी का शिकार हुए साजिद खां को मिली राहत, पुलिस ने वापस कराए 51,000

