ट्रंप ने एपल को दी चेतावनी, आईफोन भारत में बना तो लगेगा भारी टैक्स

नई दिल्ली: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आईफोन निर्माता कंपनी एप्पल को सख्त लहजे में चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि अगर भारत या किसी अन्य देश में बने आईफोन अमेरिका में बेचे गए, तो कंपनी को 25 फीसदी आयात शुल्क (टैरिफ) चुकाना पड़ेगा।

ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर दी धमकी

शुक्रवार को ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर लिखा कि उन्होंने एप्पल के सीईओ टिम कुक को पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि अमेरिका में बिकने वाले आईफोन का निर्माण अमेरिका में ही होना चाहिए। यदि कंपनी भारत या अन्य देशों में आईफोन बनाती है और उन्हें अमेरिका में बेचती है, तो उसे 25% टैक्स देना होगा।

एपल का प्रमुख मैन्युफैक्चरिंग हब है भारत

बीते कुछ वर्षों में भारत, आईफोन निर्माण के मामले में एप्पल के लिए एक प्रमुख केंद्र बनकर उभरा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में पिछले वित्त वर्ष में कंपनी ने करीब 22 अरब डॉलर के स्मार्टफोन बनाए हैं। भारत में आईफोन प्रोडक्शन में साल-दर-साल करीब 60% की बढ़ोतरी भी दर्ज की गई है।

चीन के बाद अब भारत पर भी सख्ती

ट्रंप पहले ही चीन से आयात पर भारी टैरिफ लगाकर सुर्खियों में रह चुके हैं। अब उन्होंने भारत को लेकर भी ऐसा ही सख्त रुख दिखाया है। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें हाल ही में टिम कुक से बात करके यह बात साफ करनी पड़ी कि वे भारत में मैन्युफैक्चरिंग न करें। ट्रंप ने कहा कि वह चाहते हैं कि एप्पल अपने उत्पादों का निर्माण अमेरिका में ही करे।

एप्पल के लिए नई चुनौती

ट्रंप के इस बयान से एप्पल की भारत में बढ़ती मैन्युफैक्चरिंग रणनीति पर असर पड़ सकता है। जहां कंपनी चीन के बाद भारत को एक बड़े उत्पादन केंद्र के रूप में देख रही थी, अब वहां उत्पादन करने पर टैरिफ लगने की आशंका से उसकी योजनाएं बाधित हो सकती हैं।

Also Read: बांग्लादेश में गहराया सियासी संकट, मोहम्मद यूनुस ने दिए इस्तीफे के संकेत

Get real time updates directly on you device, subscribe now.