UP Politics: स्वामी प्रसाद मौर्य का सरकार पर हमला, बोले- अपराधियों के आगे नतमस्तक है शासन

Sandesh Wahak Digital Desk: अपने बयानों के लिए चर्चा में रहने वाले पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर योगी सरकार पर सीधा हमला बोला है। उन्होंने प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी और राज्य में जंगलराज होने का आरोप लगाया।

मौर्य, तीन दिन पहले बाराबंकी जिले के मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के गोड़ा गांव में हुई युवक शैलेंद्र मौर्य की हत्या के बाद पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे थे। पीड़ितों से संवेदना जताने के बाद जब वे मीडिया से रूबरू हुए, तो उन्होंने सरकार पर गंभीर आरोपों की बौछार कर दी।

स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा प्रदेश में एक दिन में 13 हत्याएं होना बताता है कि अपराधियों का मनोबल किस हद तक बढ़ चुका है। सरकार पूरी तरह विफल हो चुकी है और अपराधी खुलेआम कानून का मजाक उड़ा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस और प्रशासन अपराधियों को संरक्षण देने में लगे हैं और आम जनता की सुरक्षा को लेकर सरकार गंभीर नहीं है।

जातिगत पक्षपात और अन्याय का बढ़ता ग्राफ

मौर्य ने यह भी कहा कि अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई में भी सरकार भेदभाव कर रही है। दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक समुदाय के साथ लगातार अन्याय हो रहा है। कई मामलों में तो एफआईआर तक दर्ज नहीं की जाती। उन्होंने आरोप लगाया कि 90 प्रतिशत हत्या के मामलों में आरोपित एक खास जाति से आते हैं, लेकिन सरकार उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने से बचती है।

पूर्व मंत्री ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि शैलेंद्र मौर्य के मामले में पहले ही पुलिस को सूचना दी गई थी, लेकिन समय रहते कोई कदम नहीं उठाया गया। अगर पुलिस समय पर हरकत में आती, तो आज शैलेंद्र जिंदा होता। स्वामी प्रसाद ने सरकार की मंशा पर सवाल खड़े करते हुए कहा आज हालत यह है कि माफिया, गुंडे और पुलिस एक ही कतार में खड़े नजर आ रहे हैं। शासन-प्रशासन ने अपराधियों के सामने घुटने टेक दिए हैं और आम जनता असुरक्षित महसूस कर रही है।

Also Read: DNA विवाद को लेकर लखनऊ की सड़कों पर पोस्टर वॉर तेज़, भाजपा ने अखिलेश पर किया तीखा वार

Get real time updates directly on you device, subscribe now.