UPS कार्गो प्लेन टेकऑफ के बाद क्रैश, 4 लोगों की मौत, आग की लपटें दूर तक फैलीं

Sandesh Wahak Digital Desk: अमेरिका के केंटकी स्थित लुईविल मुहम्मद अली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मंगलवार शाम एक दिल दहला देने वाला विमान हादसा हुआ। एक यूपीएस कार्गो प्लेन टेकऑफ करने के कुछ ही सेकंड बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस खौफनाक मंजर में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 11 लोग घायल हुए हैं।

दुर्घटना का कारण और भीषण आग

फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) के अनुसार, यूपीएस एमडी-11 विमान (उड़ान संख्या 2976) स्थानीय समयानुसार शाम 5 बजे के बाद उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह विमान होनोलूलू के डैनियल के. इनौये अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की ओर जा रहा था। क्रैश के तुरंत बाद आग की ऊँची लपटें उठने लगीं और आसपास के क्षेत्र में फैल गईं। बताया गया है कि प्लेन में करीब 2.5 लाख गैलन ईंधन था, जिस वजह से क्रैश होते ही आग तेजी से भड़क गई। लुइसविले हवाई अड्डे के जन सूचना अधिकारी, जोनाथन बिवेन ने चार लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है और बताया कि 11 घायलों को स्थानीय अस्पतालों में ले जाया गया है।

उड़ानें रद्द और जाँच शुरू

इस भीषण दुर्घटना के बाद, लुइसविले मुहम्मद अली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने वाली सभी उड़ानों को मंगलवार रात रद्द कर दिया गया। हवाई अड्डा अधिकारियों ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी उड़ान की अपडेट के लिए अपनी संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें। FAA और नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (NTSB) मिलकर इस दुर्घटना की विस्तृत जाँच कर रहे हैं ताकि क्रैश के सही कारणों का पता लगाया जा सके।

Also Read: Mirzapur News: चुनार स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पार कर रहे 4 श्रद्धालुओं की ट्रेन से कटकर मौत, सीएम योगी ने लिया संज्ञान

Get real time updates directly on you device, subscribe now.