VIDEO: सगाई में भावुक हुईं सांसद प्रिया सरोज, रिंकू सिंह संग स्टेज पर दिखी खूबसूरत बॉन्डिंग

Sandesh Wahak Digital Desk: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर रिंकू सिंह और समाजवादी पार्टी की मछलीशहर से सांसद प्रिया सरोज की सगाई रविवार को लखनऊ के पांच सितारा सेंट्रम होटल में धूमधाम से संपन्न हुई।
इस भव्य आयोजन में राजनीतिक और खेल जगत की कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हुईं।
रिंकू और प्रिया ने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में एक-दूसरे को अंगूठी पहनाई। रिंग सेरेमनी के दौरान प्रिया सरोज भावुक हो गईं और उनके आंसू छलक पड़े।
हालांकि, बाद में दोनों ने स्टेज पर मुस्कुराते हुए फोटो पोज़ दिए। समारोह में लगभग 300 विशिष्ट मेहमान शामिल हुए।
मेहमानों की चमक से रोशन हुआ समारोह
समारोह में सपा प्रमुख अखिलेश यादव, सांसद डिंपल यादव, वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव, जया बच्चन, और बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला जैसे नाम शामिल थे।
खेल जगत से भी पूर्व भारतीय क्रिकेटर प्रवीण कुमार, पीयूष चावला और यूपी रणजी टीम के कप्तान आर्यन जुयाल जैसे खिलाड़ियों ने समारोह की शान बढ़ाई।
खास अंगूठियां और विशेष मेन्यू
सगाई के लिए दोनों ने एक-दूसरे के लिए खास अंगूठियां मंगवाई थीं। प्रिया सरोज ने कोलकाता से डिजाइनर रिंग, जबकि रिंकू सिंह ने मुंबई से विशेष अंगूठी खरीदी। दोनों अंगूठियों की कुल कीमत लगभग 2.5 लाख रुपये बताई जा रही है।
खास बात यह रही कि समारोह के खाने का मेन्यू भी दोनों की पसंद के अनुसार तैयार किया गया था। मेन्यू में प्रिया की पसंद के बंगाली रसगुल्ले और काजू पनीर रोल, जबकि रिंकू की पसंद की पनीर टिक्का और मटर मलाई को शामिल किया गया।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
कार्यक्रम में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए थे। सभी मेहमानों को बारकोड स्कैनिंग पास के ज़रिए एंट्री दी गई।
होटल के अंदर और बाहर प्राइवेट सिक्योरिटी के साथ-साथ पुलिस बल भी तैनात रहा। एक स्पेशल सिक्योरिटी टीम भी अलर्ट पर थी ताकि किसी वीआईपी को कोई असुविधा न हो।
रिंकू और प्रिया का करियर
27 वर्षीय रिंकू सिंह हाल ही में आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की ओर से खेले थे। उन्होंने 11 पारियों में 29.42 की औसत और 153.73 के स्ट्राइक रेट से 206 रन बनाए।
अब वह अगस्त में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज़ में खेलते नजर आ सकते हैं। रिंकू अब तक भारत के लिए 2 वनडे और 33 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं।
वहीं, प्रिया सरोज ने 2024 लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के टिकट पर मछलीशहर सीट से जीत दर्ज की थी। उन्होंने बीपी सरोज को 35,850 वोटों से हराया था।
प्रिया का जन्म 23 नवंबर 1998 को वाराणसी में हुआ था। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक और एमिटी यूनिवर्सिटी से LLB की डिग्री हासिल की है।
प्रिया के पिता तूफानी सरोज भी राजनीति के वरिष्ठ चेहरा हैं। वे तीन बार लोकसभा सांसद रह चुके हैं और वर्तमान में केराकत से सपा विधायक हैं।
शादी की तारीख भी तय
परिवार के अनुसार, रिंकू और प्रिया की शादी 18 नवंबर 2025 को वाराणसी के होटल ताज में आयोजित की जाएगी।
यह जोड़ी अब न केवल राजनीति और क्रिकेट को जोड़ती है, बल्कि देशभर में लोगों के बीच चर्चा का विषय बन चुकी है। दोनों को उनके नए जीवन की शुरुआत के लिए शुभकामनाएं।