यूपी में कांग्रेस अपने दम पर लड़ेगी पंचायत चुनाव: अजय राय

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश में कांग्रेस अब पंचायत चुनाव में किसी गठबंधन के भरोसे नहीं, बल्कि पूरी मजबूती से अकेले मैदान में उतरेगी। ये एलान खुद प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने किया है। उन्होंने साफ किया कि पार्टी की रणनीति बिल्कुल स्पष्ट है हर बूथ पर कार्यकर्ताओं को मज़बूत करना है और जमीनी स्तर के नेताओं को मौका देना है।
राय ने कहा, हमारे जितने भी बहादुर साथी हैं, उन्हें पंचायत चुनाव में उम्मीदवार बनाया जाएगा। जो साथी अच्छा प्रदर्शन करेंगे, उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव में भी टिकट मिलेगा। स्थानीय सांसद इमरान मसूद के आवास पर मीडिया से बात करते हुए अजय राय ने कहा कि पार्टी का हर कार्यकर्ता बूथ, ब्लॉक और जिले में मेहनत कर रहा है। अब समय आ गया है कि उन्हें संगठित कर ताकतवर बनाया जाए।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पंचायत चुनाव में अपनी ताक़त दिखाने के बाद ही राष्ट्रीय नेतृत्व आगे की रणनीति तय करेगा। राय ने कहा, मैं आज अपने प्रिय सांसद इमरान मसूद को ईद-उल-अजहा की मुबारकबाद देने आया हूं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। राय ने यह भी कहा कि कांग्रेस को राज्य में और मजबूत करने की जरूरत है। उन्होंने कहा, अभी राहुल गांधी के नेतृत्व में प्रदेश से छह सांसद और दो विधायक हैं। हमें इस संख्या को और बढ़ाना है।
2022 के विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए अजय राय ने एक चौंकाने वाला दावा भी किया। उन्होंने कहा कि सिराथू से उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की हार के पीछे खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हाथ था। उन्होंने सलाह भी दी कि मौर्य को अगली बार सीट बदल लेनी चाहिए, वरना फिर हार का सामना करना पड़ सकता है।
Also Read: तेजस्वी यादव का राहुल गांधी को समर्थन, बीजेपी और चुनाव आयोग पर कही ये बड़ी बात