50 हजार के इनामी बदमाश शुभम कुमार को STF ने लखनऊ से दबोचा, काफी समय से था फरार

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (STF) को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। सिद्धार्थनगर जिले में पंजीकृत गंभीर वित्तीय अनियमितता के मामले में वांछित चल रहे 50,000 रुपये के इनामी आरोपी शुभम कुमार चौधरी को लखनऊ के चारबाग क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है।

गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए STF ने बताया कि शुभम कुमार पर IPC की धारा 409, 120बी, 467, 468 और 471 के तहत थाना शिवनगर डिडई (सिद्धार्थनगर) में वर्ष 2024 में मुकदमा दर्ज किया गया था। वह लंबे समय से फरार चल रहा था और पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।

शुभम कुमार को 10 जून 2025 की शाम करीब 4:30 बजे लखनऊ के चारबाग फुट ओवरब्रिज के पास से धर दबोचा गया। STF को सूचना मिली थी कि आरोपी लखनऊ में है और कहीं भागने की फिराक में है। तत्काल कार्रवाई करते हुए उप निरीक्षक पवन कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

कौन है शुभम कुमार?

गिरफ्तार आरोपी शुभम कुमार चौधरी, निवासी सेहुड़ाखुर्द थाना रुधौली, जनपद बस्ती, पूर्व में एक चावल मिल में कार्यरत था। बाद में उसे सरकारी धान/गेहूं क्रय केंद्र DCF सेम्हरानी, सिद्धार्थनगर का प्रभारी बना दिया गया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उसके कार्यकाल के दौरान करीब 12 लाख रुपये का सरकारी अनाज गबन किया गया था। इसी के चलते उसके खिलाफ मामला दर्ज हुआ था। गिरफ्तारी से बचने के लिए शुभम मुंबई भाग गया था और अपने एक मित्र की शादी में शामिल होने के लिए लखनऊ आया हुआ था, जहां STF ने उसे पकड़ लिया।

आगे की कार्यवाही

गिरफ्तार अभियुक्त को थाना शिवनगर डिडई में दर्ज मु.अ.सं. 94/2024 में दाखिल कर दिया गया है। इस मामले की आगे की जांच जनपद स्तर पर गठित विशेष जांच टीम (SIT) द्वारा की जाएगी। STF की इस कार्रवाई की सराहना की जा रही है, क्योंकि इससे न सिर्फ एक फरार आरोपी को पकड़ा गया, बल्कि राज्य सरकार के राजकोष को चपत लगाने वाले मामलों पर भी सख्ती का संकेत मिला है।

Also Read: UP: एडीजी लखनऊ एसबी शिरडकर बने पुलिस महानिदेशक, राज्यपाल ने प्रमोशन को दी मंजूरी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.