IPL 2025: दोबारा शुरू होने से पहले RCB को लगा बड़ा झटका

IPL 2025 Resume Date: बीते 8 मई को दिल्ली कैपिटल्स बनाम पंजाब किंग्स के मैच को सुरक्षा कारणों के चलते बीच में ही रोक दिया गया था.
उसके बाद IPL 2025 को एक सप्ताह के लिए सस्पेंड कर दिया गया. लेकिन अब सवाल है कि टूर्नामेंट को दोबारा कब शुरू करवाया जाएगा. अभी तक BCCI ने कोई शेड्यूल जारी नहीं किया है.
लेकिन टूर्नामेंट के दोबारा शुरू होने की तारीख को लेकर अलग-अलग तरह के दावे किए जा रहे हैं. इस बीच एक मीडिया रिपोर्ट में हुए खुलासे अनुसार, RCB को बहुत बड़ा झटका लग सकता है. क्योंकि तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड बाकी टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं.
RCB को लगा बहुत बड़ा झटका
एक रिपोर्ट अनुसार, जोश हेजलवुड की IPL 2025 में वापसी पर संशय की स्थिति बनी हुई है. हेजलवुड, जो कंधे में दर्द की समस्या के कारण 3 मई को CSK के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाए थे. अगर आईपीएल 2025 को सस्पेंड ना किया गया होता तो भी चांस थे कि हेजलवुड बाकी मैचों को मिस करने वाले थे.
हेजलवुड पहले भी चोटों से जूझते रहे हैं, जिसके कारण उन्हें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के कुछ मैचों से बाहर होना पड़ा था. यह ऑस्ट्रेलिया गेंदबाज खुद बता चुका है कि उन्होंने IPL 2025 के शुरुआती चरण में उन्होंने रिहैब प्रक्रिया को जारी रखा था.
इसी रिपोर्ट के मुताबिक, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने हेजलवुड की चोट के प्रति ज्यादा चिंता व्यक्त नहीं की है. ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड उम्मीद कर रहा है कि हेजलवुड जून महीने के पहले सप्ताह यूके में लगने वाले कंडीशनिंग कैम्प का भाग बनेंगे.
पर्पल कैप के प्रबल दावेदार
RCB के खिलाड़ी IPL 2025 में ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की दौड़ में भी बने हुए हैं. एक तरफ विराट कोहली 505 रन बनाकर ऑरेंज कैप की रेस में बने हुए हैं. तो वहीं, जोश हेजलवुड अभी आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. हेजलवुड अब तक 10 मैचों में 18 विकेट ले चुके हैं.
Also Read: लेफ्टिनेंट कर्नल एमएस धोनी को कितनी मिलती है सैलरी?