‘अखिलेश का पीडीए नकली है’, ओपी राजभर बोले- सपा प्रमुख घोषणा करें कि सरकार बनी तो…

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश सरकार में पंचायतीराज मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने शनिवार को योजनाओं की समीक्षा बैठक के बाद मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि अब गांवों में नियमित ग्राम चौपालें लगेंगी, जहां लोगों की छोटी-बड़ी समस्याओं का स्थानीय स्तर पर ही समाधान किया जाएगा।

गांवों की सफाई व्यवस्था पर सख्ती

राजभर ने कहा कि सफाईकर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए जल्द ही आधार-आधारित हाजिरी प्रणाली लागू की जाएगी। उन्होंने साफ किया कि यदि किसी कार्य में लापरवाही पाई जाती है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पंचायतीराज मंत्री ओपी राजभर ने कहा कि सफाईकर्मियों की लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं होगी। हर गांव में उनकी मौजूदगी जरूरी है, इसके लिए तकनीकी निगरानी की जाएगी। उन्होंने बताया कि बीते तीन महीनों के विकास कार्यों की समीक्षा की गई है और अब जो भी कर्मचारी या अधिकारी काम में कोताही बरतेगा, उस पर सीधी कार्रवाई की जाएगी।

पंचायत चुनाव में आरक्षण नीति लागू होगी

पंचायत चुनाव में आरक्षण को लेकर उन्होंने कहा कि आरक्षण नीति हर हाल में लागू होगी। कुछ गांवों में बदलाव किया गया है, जिसे सुधारने का निर्देश दे दिया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि पंचायतों का परिसीमन नए सिरे से होगा और आरक्षण पूर्व निर्धारित नियमों के अनुसार ही लागू रहेगा।

अखिलेश यादव पर तीखा हमला

सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए राजभर ने कहा कि अखिलेश जी एक तरफ वीडियो की राजनीति करते हैं, दूसरी ओर आज़मगढ़ में ब्राह्मणों को बुलाकर पूजा-पाठ कराते हैं। उनकी कथनी और करनी में फर्क है। उन्होंने आरोप लगाया कि इटावा में ब्राह्मण बनाम यादव की राजनीति सपा की देन है। साथ ही उन्होंने दावा किया कि 2027 में फिर से योगी सरकार बनने जा रही है।

पीडीए पर सवाल

राजभर ने अखिलेश के पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) गठबंधन को ‘नकली’ बताते हुए कहा कि अगर उनका पीडीए असली है, तो वो ये घोषित करें कि सत्ता में आने पर मुस्लिम मुख्यमंत्री बनाएंगे।

ग्राम चौपाल के जरिए गांवों की समस्याओं का समाधान

सफाईकर्मियों पर डिजिटल निगरानी और सख्त उपस्थिति प्रणाली

पंचायत आरक्षण पर नीति स्पष्ट – नियमों के तहत ही होगा

विपक्ष पर करारा हमला, खासकर अखिलेश यादव पर दोहरे रवैये का आरोप

Also Read: Lucknow: सीबीआई अफसर बनकर वैज्ञानिक से 1.29 करोड़ की ठगी, STF के हत्थे चढ़ा गैंग

Get real time updates directly on you device, subscribe now.