IPS पूरन कुमार केस की जांच कर रहे ASI संदीप लाठर ने ख़ुदकुशी की, सुसाइड नोट में भ्रष्ट अधिकारी पर लगाए गंभीर आरोप
Sandesh Wahak Digital Desk: हरियाणा में आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार की आत्महत्या के मामले की जाँच कर रहे एक इन्वेस्टिगेशन अफ़सर (IO) ने कथित तौर पर ख़ुदकुशी कर ली है। इस घटना से पुलिस महकमे में एक और सनसनी फैल गई है।
मृतक की पहचान एएसआई (ASI) संदीप लाठर के रूप में हुई है, जो वर्तमान में साइबर सेल में तैनात थे। जानकारी के अनुसार, संदीप लाठर ने रोहतक के लाढ़ौत गाँव में अपने खेत में बने एक कमरे में ख़ुद को गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
सुसाइड नोट में आईपीएस पर लगाए गंभीर आरोप
ख़ुदकुशी करने से पहले संदीप लाठर ने चार पेज का एक सुसाइड नोट और एक वीडियो मैसेज भी छोड़ा है। इस सुसाइड नोट में उन्होंने दिवंगत आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। एएसआई संदीप लाठर ने लिखा है कि वाई. पूरन कुमार एक भ्रष्टाचारी अधिकारी थे और उनके ख़िलाफ़ कई पुख़्ता सबूत मौजूद थे।
ऐसा माना जा रहा है कि संदीप लाठर पूरन कुमार के स्टाफ़ के ख़िलाफ़ चल रहे वसूली मामले की जाँच कर रहे थे, और इस मामले में गिरफ़्तारी के डर से ही उन्होंने यह आत्मघाती क़दम उठाया। यह घटना आईपीएस पूरन कुमार की आत्महत्या के बाद चल रही जाँच और विवादों में एक नया और गंभीर मोड़ ले आई है, जिससे पूरे मामले की परते अब और उलझ गई हैं।
Also Read: दिवाली से पहले यूपी में बिजली का झटका, 1kW कनेक्शन के लिए अब देने होंगे छह गुना पैसे

