Bareilly News: रेलवे ट्रैक पर मिली GRP सिपाही की लाश, पिस्टल और बैग मौके से बरामद

Sandesh Wahak Digital Desk: बरेली में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में Government Railway Police (GRP) में तैनात हेड कॉन्स्टेबल की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। मृतक की पहचान विनीत कुमार के रूप में हुई है, जो वर्तमान में बरेली जंक्शन पर तैनात थे।

हादसा सुबह करीब 4 बजे बरेली जंक्शन से लगभग 50 मीटर दूर थाना सुभाषनगर क्षेत्र के सामने रेलवे ट्रैक पर हुआ। ट्रेन चालक ने घटना की जानकारी तत्काल रेलवे कंट्रोल रूम और पुलिस को दी। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची।

वर्दी में था हेड कॉन्स्टेबल, मौके पर मिला सरकारी हथियार और बैग

पुलिस के अनुसार, जब टीम मौके पर पहुँची तो विनीत कुमार का शव रेलवे ट्रैक पर क्षत-विक्षत अवस्था में मिला। उस समय वे वर्दी में थे, कमर में सरकारी पिस्टल लगी थी और पास में मोबाइल फोन, पर्स, बैग और टैबलेट भी सुरक्षित मिले। सभी सामानों को विधिवत सुरक्षित किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और मामले की गंभीरता को देखते हुए फील्ड यूनिट को बुलाकर साक्ष्य संकलित करवाए गए हैं।

हाथरस में रहता है परिवार, मूल निवासी फर्रुखाबाद

मृतक हेड कॉन्स्टेबल का परिवार इस समय हाथरस पुलिस लाइन में रहता है। परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है। विनीत कुमार जनपद फर्रुखाबाद के मूल निवासी थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह हादसा था या इसके पीछे कोई अन्य कारण छिपा है।

Also Read: Prayagraj: डकैती गिरोह का सक्रिय सदस्य समीर गिरफ्तार, 50,000 का इनामी था आरोपी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.