Prayagraj: डकैती गिरोह का सक्रिय सदस्य समीर गिरफ्तार, 50,000 का इनामी था आरोपी

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (STF) को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक शातिर अपराधी समीर को प्रयागराज से गिरफ्तार किया है, जो डकैती, लूट और फर्जीवाड़े जैसे संगीन मामलों में वांछित था। समीर पर पुलिस ने 50,000 का इनाम घोषित कर रखा था।
समीर, निवासी सुम्हा तिवारीपुर खुर्द, थाना कोहडौर, जनपद प्रतापगढ़ को एसटीएफ ने मंगलवार सुबह 11:05 बजे दूरदर्शन केंद्र के पास से धर दबोचा। वह प्रयागराज के कर्नलगंज थाने में दर्ज एक संगीन डकैती के मामले (मु.अ.सं. 412/2022) में लंबे समय से फरार चल रहा था।
मुखबिर की सूचना से मिली बड़ी सफलता
एसटीएफ प्रयागराज की टीम, जो लंबे समय से इनामी अपराधियों की तलाश में लगी थी, को इस गिरफ्तारी में सफलता एक पुख्ता मुखबिर की सूचना के आधार पर मिली। जानकारी मिलते ही इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई जिसमें साजित अली, अजय सिंह यादव, किशनचंद्र, सोनू यादव, प्रभंजन पांडे और चालक रविकांत सिंह शामिल थे। टीम ने मौके पर पहुंचकर समीर को दबोच लिया।
संगठित गिरोह का सदस्य, कई वारदातों में शामिल
पूछताछ में समीर ने बताया कि वह एक संगठित आपराधिक गिरोह का हिस्सा है, जिसकी अगुवाई शहनशाह नाम का व्यक्ति करता है। इस गिरोह में वासिद अली, शेबू, मोहम्मद सलीम और शक्ति सिंह जैसे अपराधी भी शामिल हैं।
समीर ने बताया कि 16 अगस्त 2022 को शहनशाह ने उसे जानकारी दी कि मनमोहन पार्क चौराहे के पास एक सरिया की दुकान है, जहां से मोटी रकम लूटी जा सकती है। इसके बाद गिरोह ने रेकी की और योजना के मुताबिक 17 अगस्त को हथियारों के बल पर 6 लाख रुपये लूट लिए। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी प्रतापगढ़ भाग गए और लूट की रकम आपस में बांट ली।
पहले भी कई मामलों में वांछित
समीर सिर्फ एक वारदात में ही नहीं, बल्कि कई मामलों में वांछित रहा है। उसके खिलाफ प्रयागराज के कर्नलगंज और सोरांव थानों में दर्ज आपराधिक मामलों की सूची इस प्रकार है
गिरफ्तार आरोपी को संबंधित मुकदमे में स्थानीय कर्नलगंज थाने को सौंप दिया गया है, जहां आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।
Also Read: कैबिनेट बैठक में योगी सरकार के बड़ा फैसले, UP Police में अब ‘अग्निवीरों’ को मिलेगा 20% आरक्षण