तेजस्वी यादव का राहुल गांधी को समर्थन, बीजेपी और चुनाव आयोग पर कही ये बड़ी बात

Sandesh Wahak Digital Desk: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने राहुल गांधी के ‘चुनाव फिक्सिंग’ वाले बयान का समर्थन करते हुए कहा कि यह शंका पूरी तरह जायज़ है। तेजस्वी ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग बीजेपी की सरकार के एक सहयोगी विभाग की तरह काम कर रहा है, इसलिए जनता के मन में सवाल उठना स्वाभाविक है।
तेजस्वी यादव ने याद दिलाया कि पिछले विधानसभा चुनाव में चुनाव आयोग की भूमिका काफी संदिग्ध रही थी। उन्होंने कहा, “दिन के उजाले में काउंटिंग रोक दी गई, और रात के अंधेरे में गिनती फिर से शुरू कर दी गई। इसके बाद तीन-तीन बार प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सफाई दी गई। क्या यह सब सामान्य प्रक्रिया का हिस्सा था?”
नेता प्रतिपक्ष ने साफ कहा कि जब लोकतंत्र के सबसे अहम स्तंभ चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठते हैं, तो उस पर ध्यान देना जरूरी है।
जब कांग्रेस की ओर से यह बयान आया कि तेजस्वी यादव फिलहाल मुख्यमंत्री पद के दावेदार नहीं हैं, तो उन्होंने इस पर सहजता से प्रतिक्रिया दी। तेजस्वी ने कहा, “इन बातों की फिक्र मत कीजिए। हम सब मिलकर नया बिहार बनाएंगे। और उसके लिए प्रयास लगातार जारी हैं।”
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने हाल ही में बिहार दौरे के दौरान दावा किया था कि महाराष्ट्र में वोटर लिस्ट में गड़बड़ी और मतदान प्रतिशत में असामान्य बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने चेताया था कि इसी तरह की रणनीति अब बिहार में भी लागू की जा सकती है। उनके इस बयान को अब तेजस्वी यादव ने समर्थन देकर राजनीतिक हलकों में हलचल और बढ़ा दी है।
Also Read: भारत में कोरोना केस 6,000 के पार: 24 घंटे में 6 मौतें, केरल में सबसे ज्यादा गईं…