भारत में कोरोना केस 6,000 के पार: 24 घंटे में 6 मौतें, केरल में सबसे ज्यादा गईं जानें

Sandesh Wahak Digital Desk: भारत में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बीते 24 घंटों में देशभर में 6,000 से ज्यादा नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं और 6 लोगों की मौत हो चुकी है। यह स्थिति स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय बनती जा रही है। केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को सतर्क रहने और आवश्यक तैयारियाँ रखने का निर्देश दिया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए ताज़ा आंकड़े

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, रविवार को कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 6,133 हो गए हैं, जबकि 6,237 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई। हालांकि, वायरस ने बीते 24 घंटों में 6 जिंदगियाँ भी छीन लीं।

जनवरी से अब तक 61 लोगों की मौत

इस साल की शुरुआत यानी जनवरी से लेकर अब तक कुल 61 मौतें कोरोना की वजह से हो चुकी हैं। अकेले राजधानी दिल्ली में अब तक 7 लोगों की जान गई है। दिल्ली में फिलहाल एक्टिव केस 665 हैं, जो लगातार बढ़ते दिख रहे हैं।

केरल में सबसे ज्यादा मौतें

पिछले 24 घंटे में केरल से 3, कर्नाटक से 2 और तमिलनाडु से 1 व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है। केरल में जिन 3 लोगों की मौत हुई, उनकी उम्र 51, 64 और 92 साल थी। वहीं कर्नाटक में जिन दो लोगों की जान गई, उनमें एक 46 और दूसरा 78 साल का था। तमिलनाडु में मारे गए व्यक्ति की उम्र 42 साल थी। खास बात ये है कि सभी मृतक पुरुष थे।

सरकार ने राज्यों को किया अलर्ट

सरकार की ओर से यह साफ कर दिया गया है कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी राज्यों को कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सतर्क रहने, टेस्टिंग बढ़ाने और स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत रखने की सलाह दी गई है।

Also Read: पहलगाम हमले में शहीद लेफ्टिनेंट की पत्नी का अश्लील वीडियो शेयर करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

Get real time updates directly on you device, subscribe now.