Lucknow: नशे में धुत रोडवेज बस ड्राइवर ने महिला को रौंदा, मौके पर मौत

Sandesh Wahak Digital Desk: रविवार सुबह लखनऊ के मोहनलालगंज क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हो गया। नेशनल हाईवे पर तेज़ रफ्तार रोडवेज बस ने पहले एक साइकिल सवार और एक महिला को कुचल दिया, फिर बेकाबू होकर बिजली के पोल से टकराते हुए एक परचून की दुकान में जा घुसी। इस हादसे में महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि साइकिल सवार व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है।
कैसे हुआ हादसा?
घटना सुबह करीब 8 बजे बिंदौवा कट के आगे गौरा की ओर जाने वाले हाइवे पर हुई। रायबरेली डिपो की बस (UP33CT2331), रायबरेली से लखनऊ जा रही थी। इसी दौरान बस चालक ने नियंत्रण खो दिया और 50 वर्षीय उमेश गोस्वामी, जो साइकिल से जा रहे थे, और 38 वर्षीय रामदेवी, जो पैदल चल रही थीं, दोनों को रौंद डाला।इसके बाद बस बिजली के खंभे से टकराई, जिससे उसकी रफ्तार कुछ धीमी हुई, लेकिन फिर भी वह पास की परचून की दुकान में घुस गई।
चीख-पुकार और अफरातफरी
हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई। बस में सवार लगभग 20 यात्रियों ने तुरंत बस से उतरकर जान बचाई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को सीएचसी (कम्युनिटी हेल्थ सेंटर) भेजा, जहां से उन्हें ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान रामदेवी की मौत हो गई। रामदेवी की पहचान हंसराज की पत्नी के रूप में हुई है, जो गणेशगंज बिंदौवा की रहने वाली थीं। वहीं उमेश गोस्वामी भी बिंदौवा गांव के निवासी हैं। पुलिस ने रामदेवी के परिवार को सूचना दे दी है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
पुलिस ने हिरासत में ड्राइवर
हादसे के बाद बस चालक और कंडक्टर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। शुरुआती जांच में सामने आया कि चालक नशे में था। उसका मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। हादसे के बाद रोडवेज की अन्य बसों से यात्रियों को लखनऊ रवाना किया गया। जिस दुकान में बस घुसी, वह संतोष मौर्य की थी। हादसे के वक्त दुकान बंद थी, जिससे बड़ा हादसा टल गया। अगर दुकान खुली होती, तो दुकानदार और ग्राहक दोनों इसकी चपेट में आ सकते थे। पुलिस जांच में सामने आया कि दुकान में लगभग ₹5,000 का नुकसान हुआ है।
Also Read: LDA की अनंत नगर योजना: 13 हजार आवेदकों का इंतजार खत्म, इस दिन निकाली जाएगी लॉटरी