टेलीग्राम में जॉब मैसेज के जरिये ठगी, जाल में फंसाकर ठगे 2.38 लाख रुपये

Sandesh Wahak Digital Desk: ताजा मामला हरियाणा से से सामने आ रहा है, जहाँ रोहतक में टेलीग्राम एप के जरिये ऑनलाइन जॉब का झांसा देकर खरावड़ गांव के युवक से एक गिरोह ने 2.38 लाख रुपये ठग लिये। बता दें कि इसके लिए पहले 2 से 3 हजार रुपये प्रति दिन कमाने का लालच दिया, इसके बाद निवेश के नाम पर पैसे डलवा लिए।

वहीं इस संबंध में साइबर क्राइम थाने में केस दर्ज किया गया है, पुलिस ने इसके बाबत जानकारी देते हुए बताया कि खरावड़ निवासी नीरज ने दी शिकायत में बताया कि एसबीआई व यूको बैंक में खाता है, जिससे अपना मोबाइल नंबर लिंक करवा रखा है। जहाँ उसके टेलीग्राम पर 15 मई को एक मैसेज आया, जिसमें पार्ट टाइम जॉब का ऑफर दिया हुआ था।

उसमें लिखा था कि आप एक से 3 घंटे काम करके घर बैठे पैसे कमा सकते हैं, इस पर उसने सहमति दे दी। इसके बाद उसे डिटेल मांगी गई, साथ ही बैंक खाता नंबर पूछ लिया। इसके बाद उसके नंबर पर एक मैसेज आया, जिसमें हर रोज दो से तीन हजार कमाने का झांसा दिया गया, वह उसमें फंस गया। इसके बाद ठगी को अंजाम दिया गया।

Also Read: शाइस्ता और जैनब में होगी जंग, प्रॉपर्टी के हिसाब-किताब में जारी है आपसी खींचतान

Get real time updates directly on you device, subscribe now.