लखनऊ में IRS अधिकारी गौरव गर्ग पर हमला, ऑफिस के कमरे में बंद कर की मारपीट

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयकर विभाग के ऑफिस में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। विभाग में कार्यरत IRS अधिकारी गौरव गर्ग पर उनके ही सहयोगी ने हमला कर दिया। ये हमला लखनऊ के हजरतगंज स्थित आयकर भवन में हुआ, जहां गौरव गर्ग को ऑफिस के एक कमरे में बंद कर बुरी तरह पीटा गया।

सूत्रों के मुताबिक हमलावर कोई और नहीं बल्कि आयकर विभाग के ही एक असिस्टेंट कमिश्नर हैं। दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते हाथापाई में बदल गई। आरोप है कि असिस्टेंट कमिश्नर ने गौरव गर्ग को कमरे में बंद किया और मारपीट की। इस हमले में गौरव गर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उन्हें तुरंत सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

गौरव गर्ग, IPS अधिकारी रवीना त्यागी के पति हैं। मामले को लेकर हजरतगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराने की बात कही जा रही है। फिलहाल खबर लिखे जाने तक पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली थी।

Also Read: Lucknow News: करोड़ों की जमीन हड़पने वाला शातिर बिल्डर गिरफ्तार, पहले से दर्ज थे 14 मुकदमे

Get real time updates directly on you device, subscribe now.