Lucknow News: करोड़ों की जमीन हड़पने वाला शातिर बिल्डर गिरफ्तार, पहले से दर्ज थे 14 मुकदमे

Sandesh Wahak Digital Desk: लखनऊ पुलिस की पूर्वी जोन सर्विलांस टीम और विभूतिखण्ड थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।

दरअसल, एवियान्स डेवलपर्स एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर संजय कुमार वर्मा उर्फ संजय कुमार पटेल को गिरफ्तार किया गया है।

उस पर करोड़ों की धोखाधड़ी, फर्जीवाड़ा और जान से मारने की धमकियों जैसे गंभीर आरोप हैं।

लोगों को दिया था जमीन का झांसा

पुलिस के मुताबिक, आरोपी संजय वर्मा ने “एवियान्स डेवलपर्स” नामक एक फर्जी बिल्डर कंपनी बनाकर लोगों को आकर्षक दरों पर जमीन देने का प्रलोभन दिया।

कई निवेशकों से लाखों रुपये वसूल कर न तो उन्हें जमीन दी और न ही वैध दस्तावेज। जब पीड़ितों ने पैसे वापस मांगे तो आरोपी ने उन्हें गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकियां भी दीं।

प्राथमिकी का विवरण

इस मामले में राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय लखनऊ के विभागाध्यक्ष डा. अरविन्द कुमार उपाध्याय ने विभूतिखण्ड थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।

उनके अनुसार संजय वर्मा ने उनसे जमीन देने के नाम पर लाखों रुपये लिए और फिर न तो जमीन दी, न ही रकम लौटाई। इसके बाद मुकदमा संख्या 0223/24 धारा 352/409/420/504/506 भादवि के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज हुआ।

तकनीकी जांच और गिरफ्तारी

पुलिस उपायुक्त (पूर्वी) के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने डिजिटल साक्ष्य, बैंक लेनदेन और गवाहों के बयान के आधार पर आरोपी की लोकेशन ट्रेस की। अंततः 28 मई 2025 को गोसाईगंज, लखनऊ से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

अभियुक्त की जानकारी

नाम: संजय कुमार वर्मा उर्फ संजय कुमार पटेल

पिता का नाम: श्री जनार्दन वर्मा

स्थायी पता: ग्राम पटना सैय्यद खानपुर, थाना कुढेभार, जनपद सुल्तानपुर

वर्तमान पता: 1/777, वरदानखंड, गोमतीनगर विस्तार, लखनऊ

आयु: 42 वर्ष

पद: डायरेक्टर, एवियान्स डेवलपर्स एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रा. लि.

अपराध का तरीका

संजय वर्मा ने प्लॉट बेचने का झांसा देकर नकली दस्तावेज तैयार किए और ग्राहकों से मोटी रकम ऐंठी। जमीन का कब्जा न देकर बाद में धमकियां दीं। यह अपराध एक सोची-समझी रणनीति के तहत किया गया।

अपराध का इतिहास

गिरफ्तार आरोपी पर लखनऊ के विभिन्न थानों में कुल 14 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें मुख्य रूप से धारा 406, 420, 467, 468, 471, 504, 506 और 409 शामिल हैं। इन मुकदमों में कई वर्ष से विवेचना जारी थी।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम

थाना विभूतिखण्ड टीम

-उप निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह

-उप निरीक्षक आसित कुमार यादव

-उप निरीक्षक गणेश कुमार पटेल

सर्विलांस सेल, पूर्वी

-हेड कांस्टेबल संदीप पाण्डेय

-हेड कांस्टेबल सुमित कुमार

-कांस्टेबल अजय यादव

-कांस्टेबल विमल चंद्र

-कांस्टेबल शिवानंद खरवार

-कांस्टेबल तरनजीत सिंह

-कांस्टेबल प्रदीप

पुलिस का बयान

पुलिस का कहना है कि अन्य जिलों व थानों से भी आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। जांच आगे भी जारी रहेगी और जो भी पीड़ित हैं वे सामने आकर रिपोर्ट करें।

Also Read: UP News: जनसेवा केंद्र की आड़ में फर्जीवाड़ा, फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाले गिरोह का भंडाफोड़

Get real time updates directly on you device, subscribe now.