PNB में नौकरी के अवसर, स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 240 पदों पर निकली भर्ती

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के कुल 240 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इनमें मैनेजर के विभिन्न पद शामिल हैं।

Sandesh Wahak Digital Desk: पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के कुल 240 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इनमें मैनेजर के विभिन्न पद शामिल हैं। इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी ने मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक और मास्टर डिग्री कर रखी हो और साथ ही 2 वर्ष का अनुभव भी हो। आवेदक की आयु 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। अभ्यर्थी pnbindia.in (PNB की वेबसाइट) पर 11 जून तक आवेदन कर सकते हैं। सामान्य वर्ग को 1180 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि एससी, एसटी और पीडब्ल्यूबीडी आवेदकों के लिए 59 रुपए शुल्क तय किया गया है।

आपको बता दें, पंजाब नेशनल बैंक (PNB) निम्नलिखित अधिकारी और प्रबंधक पदों की भर्ती के लिए भारतीय नागरिकों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करता है। पीएनबी एसओ भर्ती 2023 ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया 24 मई 2023 से शुरू होकर 11 जून 2023 तक चलेगी।

PNB SO भर्ती 2023 की महत्वपूर्ण तिथियां

  • आवेदन के ऑनलाइन पंजीकरण की शुरुआत: 24/05/2023
  • ऑनलाइन आवेदन के पंजीकरण की अंतिम तिथि: 11/06/2023
  • आवेदन विवरण संपादित करने की अंतिम तिथि: 11/06/2023
  • अपने आवेदन को प्रिंट करने की अंतिम तिथि: 26/ 06/2023
  • ऑनलाइन शुल्क भुगतान: 24/05/2023 से 11/06/2023

अन्य जॉब: सहायक प्रोफेसर के पदों पर भर्ती

वहीं, गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय (Gautam Buddha University)ने संविदा के आधार पर 419 सहायक प्रोफेसरों के पदों पर आवेदन मांगे हैं। इनमें इंजीनियरिंग, लॉ, बायोटेक्नोलॉजी (Engineering, Law, Biotechnology) समेत अन्य विभागों में भर्ती की जाएगी।

आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास संबंधित विषय में पीएचडी की डिग्री होनी चाहिए। अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के आधार पर होगा। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट gbu.ac.in पर 26 जून तक आवेदन कर सकते हैं।

Also Read: भयानक सिरदर्द, कहीं ये माइग्रेन तो नहीं.. कैसे पहचाने एवं अंतर करें?

Get real time updates directly on you device, subscribe now.