Kanpur News: कांग्रेस नेता के होटल में चला देह व्यापार, पुलिस ने मारा छापा – तीन युवतियां और पांच युवक पकड़े गए

Kanpur News: रेलबाजार थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात पुलिस ने देह व्यापार का भंडाफोड़ किया। सेंट्रल स्टेशन के गेट नंबर-3 के पास बने होटल राजेंद्र पैलेस में हुई इस कार्रवाई में पुलिस ने तीन युवतियों और पांच युवकों को हिरासत में लिया। वहीं होटल मैनेजर लोकेश बाजपेई को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।

ग्राहक बनकर पहुंची थी पुलिस

एसीपी कैंट आकांक्षा पांडेय को सूचना मिली थी कि होटल राजेंद्र पैलेस में देह व्यापार चल रहा है। इसकी पुष्टि के लिए पुलिस की एक टीम को ग्राहक बनाकर भेजा गया। अंदर सौदेबाजी और अवैध गतिविधियों की पुष्टि होते ही इशारा मिला और एसीपी कैंट ने टीम के साथ होटल पर दबिश दे दी। अचानक हुई कार्रवाई से होटल में अफरातफरी मच गई। कई युवक और युवतियां आपत्तिजनक हालत में पाए गए। पुलिस जांच में सामने आया कि यह होटल कांग्रेस नेता राजेश सिंह का है, जिसे उन्होंने अशोक पटेल और पुनीत कुमार को लीज पर दिया था। आरोप है कि इन्हीं की देखरेख में यहां देह व्यापार का धंधा संचालित हो रहा था।

अधेड़ ग्राहक ज्यादा मिले

छापेमारी में पुलिस को युवकों से ज्यादा अधेड़ उम्र के ग्राहक मिले। पकड़े गए लोगों की उम्र 42 से 55 वर्ष के बीच बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक, दबिश के दौरान कई आरोपी गिड़गिड़ाते हुए छोड़ने की गुहार लगाते रहे। फिलहाल सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है। पुलिस होटल के संचालन से जुड़े दस्तावेजों और अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच कर रही है।

 Also Read: अयोध्या राज परिवार के मुखिया राजा साहब का निधन, राम मंदिर आंदोलन में निभाई थी अहम भूमिका

Get real time updates directly on you device, subscribe now.