Lucknow: बंद दुकानों से सामान चोरी करने वाला शातिर गिरफ्तार, खंगाला जा रहा आपराधिक इतिहास

Sandesh Wahak Digital Desk: लखनऊ के थाना जानकीपुरम क्षेत्र में पुलिस ने बन्द दुकान में चोरी करने वाले एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के कब्जे से चोरी का सामान भी बरामद किया गया है, जिसमें 1 बैटरा, 12 रिंच, 4 पाना, 2 पेचकस, 1 प्लास, 1 हथौड़ी, 1 गिरीश गन, 1 इन्चीटेप और 2 टोचन शामिल हैं।
मिली जानकारी के अनुसार 14 मई को वादी सुनील कुमार द्विवेदी ने थाना जानकीपुरम में शिकायत दर्ज कराई कि उनके दुकान “साई इंटरप्राइजेज” में ऋतिक नाम के व्यक्ति ने घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि अभियुक्त ने उनकी दुकान से एक बैटरा, रिंच, पाना, और अन्य सामान चुरा लिया है।
तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना स्थानीय पर मामला पंजीकृत किया गया और विवेचना उ0नि0 मनीष चौहान को सौंपी गई। इसके बाद पुलिस ने नामित अभियुक्त ऋतिक उर्फ ज्वाला पुत्र स्व. हरीश को दिनांक 14 मई को समय 15:30 बजे गिरफ्तार किया। अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
अपराधी ऋतिक का आपराधिक इतिहास जांचा जा रहा है, और अन्य थाना क्षेत्रों तथा जनपदों से भी जानकारी प्राप्त की जा रही है।
बरामद सामान:
- 1 बैटरा
- 12 रिंच
- 4 पाना
- 2 पेचकस
- 1 प्लास
- 1 हथौड़ी
- 1 गिरीश गन
- 1 इन्चीटेप
- 2 टोचन
पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में चोरी की घटना का सफल अनावरण हुआ और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
Also Read: Bareilly News: नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान, दो शातिर बदमाश गिरफ्तार, बाइक सीज