UP Weather: जारी है भीषण गर्मी का कहर, 45 डिग्री के पार पहुंचा तापमान, इन जिलों में अलर्ट जारी

UP Weather News: यूपी में भीषण गर्मी का दौर शुरू हो चुका है. अब सुबह से ही चिलचिलाती धूप पड़ रही है, जिसकी वजह से लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है.

वहीं, बांदा में तो तापमान 45 डिग्री के पार चला गया है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं हैं.

हालांकि, शनिवार को पूर्वी यूपी के एक या दो जिलों में हल्की बारिश की बौछारें पड़ सकती हैं. लेकिन उससे भी कोई खास राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में लू का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम विभाग के मुताबिक, पूरे प्रदेश में आज (16 मई) मौसम शुष्क रहेगा. सुबह से ही आसमान साफ है और तेज धूप देख पड़ना शुरू हो गया है.

आज दिनभर लू चलने की संभावना जताई गई है. वहीं, पूर्वी यूपी के ज्यादातर हिस्सों में गर्म लू के थपेड़े परेशान करेंगे. इस क्षेत्र में लू का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

रात में भी गर्म हवाएं लोगों की बैचैनी बढ़ा सकती हैं. प्रदेश में अब सतही स्तर पर चल रही गर्म पछुआ हवाओं ने तापमान बढ़ाना शुरू कर दिया है.

इन जिलों में जारी हुआ अलर्ट

यूपी में आज बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, अयोध्या, अमेठी, रायबरेली, हमीरपुर, महोबा, जालौन, झांसी, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, अंबेडकर नगर, संत कबीर नगर, कुशीनगर, देवरिया, चंदौली, मिर्जापुर और सोनभद्र में हीटवेव का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

इसके साथ ही बलिया, मऊ, गाजीपुर, आजमगढ़, वाराणसी, जौनपुर, प्रतापगढ़, फतेहपुर, बांदा और चित्रकूट में हीटवेव के साथ कई जगहों पर रात में भी गर्म हवाओं का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

यूपी में इतनी भीषण गर्मी पड़ रही है कि तापमान 45 डिग्री के पार चला गया है. पिछले 24 घंटों में प्रदेश में बांदा सबसे अधिक गर्म जिला रहा, यहां सर्वाधिक अधिकतम तापमान 45.4 डिग्री तक पहुंच गया तो वहीं वाराणसी, झांसी, कानपुर और गाजीपुर में भी तापमान 42 से 43 डिग्री तक रिकॉर्ड किया गया.

जो सामान्य 1.5 डिग्री सेल्सियस तक ज्यादा है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिनों में तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है यानी आने वाले दिनों में गर्मी और परेशान करेगी.

Also Read: ‘जश्न जीत का होना चाहिए, सीज का नहीं…’, अखिलेश यादव का बीजेपी पर तीखा हमला

Get real time updates directly on you device, subscribe now.