Lucknow News: सड़क हादसे में परियोजना अधिकारी की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम

Sandesh Wahak Digital Desk: लखनऊ निवासी और लखीमपुर में परियोजना अधिकारी के पद पर तैनात डॉ. अजय कुमार सिंह का एक सड़क हादसे में दुखद निधन हो गया। मंगलवार को वह निजी कार्य से सीतापुर के परसेहरा माल क्षेत्र में कार से जा रहे थे, तभी अचानक उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई।
हादसे के तुरंत बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। इस घटना की सूचना जब उनके परिवार को मिली, तो पत्नी रेनू और बेटा आयुष्मान तुरंत सीतापुर के लिए रवाना हो गए।
जब वे बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र स्थित नन्दना गांव के पास पहुंचे, तभी उन्हें डॉ. अजय के निधन की सूचना मिली। इस खबर से स्तब्ध होकर मां-बेटा कार से उतरकर सीधे रेलवे ट्रैक की ओर दौड़ पड़े। राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को रोका और पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची बीकेटी थाना पुलिस ने उन्हें शांत कराया और थाने ले जाकर संभाला।
बताया जा रहा है कि डॉ. अजय अपने बीमार बेटे का हालचाल जानने सीतापुर गए थे और वापस लौटते समय उन्हें पलिया में एक जिलास्तरीय बैठक में शामिल होना था। एक कुशल और समर्पित अधिकारी के रूप में पहचाने जाने वाले डॉ. अजय कुमार सिंह के असमय निधन से प्रशासनिक महकमे और उनके सहयोगियों में शोक की लहर दौड़ गई है।
Also Read: अब्बास अंसारी को सजा दिलाने वाले पुलिसकर्मी हुए सम्मानित, SP मऊ ने बांटे प्रशस्ति पत्र