Melbourne concert controversy: नेहा कक्कड़ के आरोपों को आयोजकों और रैपर पेस डी ने बताया झूठा, भीड़ कम देखकर किया था परफॉर्म करने से इनकार

Melbourne concert controversy: पॉपुलर सिंगर नेहा कक्कड़ एक बार फिर विवादों में हैं। हाल ही में मेलबर्न में हुए उनके कॉन्सर्ट को लेकर उठे विवाद ने सोशल मीडिया पर खूब हलचल मचाई है। मार्च में वायरल हुए एक वीडियो में नेहा कक्कड़ विदेशी दर्शकों से रोते हुए माफी मांगती नजर आई थीं। उन्होंने कॉन्सर्ट में देरी के लिए आयोजकों को जिम्मेदार ठहराते हुए आरोप लगाया था कि उनके बैंड को बेसिक सुविधाएं तक नहीं दी गईं।
मामले में आया नया मोड़
लेकिन अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है। रैपर और इवेंट होस्ट पेस डी और ऑस्ट्रेलियाई इवेंट प्लानर बिक्रम सिंह रंधावा ने नेहा के दावों को पूरी तरह खारिज कर दिया है। पेस डी ने एक इंटरव्यू में बताया कि नेहा कॉन्सर्ट में निर्धारित समय शाम 7:30 बजे की बजाय रात 10 बजे पहुंचीं, जिससे ऑडियंस नाराज हो गई। उनका कहना है कि नेहा ने कम भीड़ देखकर परफॉर्म करने से इनकार कर दिया था।
नेहा की देरी ने शो का माहौल किया था खराब
बिक्रम सिंह रंधावा ने भी पेस डी के दावे का समर्थन करते हुए कहा कि लोग बड़े उत्साह से आए थे, कुछ ने 300 ऑस्ट्रेलियन डॉलर तक के टिकट खरीदे थे। लेकिन नेहा की देरी ने शो का माहौल खराब कर दिया। पेस डी ने यह भी कहा कि पूरा टेक्निकल सेटअप पहले से तैयार था, और अन्य कलाकारों ने तय समय पर परफॉर्म किया।
नेहा के सभी आरोप हैं बेबुनियाद
नेहा ने जहां आयोजकों पर भुगतान न करने, भोजन और होटल की व्यवस्था न होने जैसे गंभीर आरोप लगाए थे, वहीं पेस डी ने स्पष्ट किया कि नेहा के सभी आरोप बेबुनियाद हैं और उन्होंने अपने आचरण से फैंस और आयोजकों दोनों को निराश किया है।
बता दे, इस विवाद के बाद से नेहा कक्कड़ की छवि पर असर पड़ा है और सोशल मीडिया पर लोग दो धड़ों में बंट गए हैं। अब देखना होगा कि नेहा इस पर क्या सफाई देती हैं।