Paris Paralympic 2024: भारतीय एथलीट्स ने रचा इतिहास, सबसे ज्यादा मेडल के साथ खत्म किया अभियान
Paris Paralympic 2024 Indian Campaign Finish With 29 Medal: भारतीय एथलीट्स के लिए पेरिस पैरालंपिक 2024 काफी शानदार रहा. इस पेरिस पैरालंपिक में भारत ने सबसे ज्यादा मेडल जीतने का रिकॉर्ड कायम किया.
भारत की झोली में कुल जमा 29 मेडल आए, जिसमें 7 गोल्ड, 9 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज शामिल रहे. आपको बता दें कि इससे पहले भारत ने सबसे ज्यादा टोक्यो पैरालंपिक में 19 मेडल जीतने का रिकॉर्ड बनाया था, जिसे पेरिस में पैरा भारतीय एथलीट्स ने बड़े ही गर्व के साथ तोड़ दिया है.
भारत ने पैरालंपिक के पिछले दो संस्करण में कुल 48 मेडल जीते हैं. वहीं, इससे पहले 11 संस्करण में भारत की झोली में सिर्फ 12 मेडल आए थे. साफ तौर पर देखा जा सकता है कि पिछले दो एडीशन से बहुत ही ज्यादा सुधार और बदलाव देखने को मिला है.
पेरिस से पहले टोक्यो पैरालंपिक में 54 भारतीय एथलीट्स ने हिस्सा लिया था, जो उस वक्त का सबसे बड़ा दल था. फिर पेरिस पैरालंपिक में भारत का यह दल और बड़ा हुआ. पेरिस में कुल 84 पैरा भारतीय एथलीट्स ने हिस्सा लिया और इतिहास रचते हुए एक एडीशन में सबसे ज्यादा मेडल जीतने का रिकॉर्ड बनाया.
आपको बता दें कि टोक्यो पैरालंपिक से पहले भारत ने सिर्फ 4 गोल्ड मेडल जीते थे. अब सिर्फ पैरिस पैरालंपिक में भारत ने 7 गोल्ड जीत लिए और इससे पहले टोक्यो में भारत के खाते में 5 गोल्ड आए थे.
पेरिस पैरालंपिक में भारत के सभी 29 मेडलिस्ट के नाम
1- अवनि लेखरा शूटिंग, महिला 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1- गोल्ड
2- मोना अग्रवाल, शूटिंग, महिला 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1- ब्रॉन्ज
3- प्रीति पाल, एथलेटिक्स, महिला 100 मीटर T35- ब्रॉन्ज
4- मनीष नरवाल, शूटिंग, पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल SH1- सिल्वर
5- रुबीना फ्रांसिस, शूटिंग, महिला 10 मीटर एयर पिस्टल SH1- ब्रॉन्ज
6- प्रीति पाल, एथलेटिक्स, महिला 200 मीटर T35- ब्रॉन्ज
7- निषाद कुमार, एथलेटिक्स, पुरुष हाई जंप T47- सिल्वर
8- योगेश कथूनिया, एथलेटिक्स, पुरुष डिस्कस थ्रो F56- सिल्वर
9- नितेश कुमार, बैडमिंटन, पुरुष एकल SL3- गोल्ड
10- थुलासिमाथी मुरुगेसन, बैडमिंटन, महिला एकल SU5- सिल्वर
11- मनीषा रामदास, बैडमिंटन, महिला एकल SU5- ब्रॉन्ज
12- सुहास यथिराज, बैडमिंटन, पुरुष एकल SL4- सिल्वर
13- राकेश कुमार / शीतल देवी, आर्चरी, मिश्रित टीम कंपाउंड ओपन- ब्रॉन्ज
14- सुमित अंतिल, एथलेटिक्स, पुरुषों का जैवलिन थ्रो F64- गोल्ड
15- निथ्या श्री सिवान, बैडमिंटन, महिला एकल SH6- ब्रॉन्ज
16- दीप्ति जीवनजी, एथलेटिक्स, महिला 400 मीटर T20- ब्रॉन्ज
17- मरियप्पन थंगावेलु, एथलेटिक्स, पुरुष ऊंची कूद T63- ब्रॉन्ज
18- शरद कुमार, एथलेटिक्स, पुरुष ऊंची कूद T63- सिल्वर
19- अजीत सिंह, एथलेटिक्स, पुरुष भाला फेंक F46- सिल्वर
20- सुंदर सिंह गुर्जर, एथलेटिक्स, पुरुष भाला फेंक F46- ब्रॉन्ज
21- सचिन खिलारी, एथलेटिक्स, पुरुष शॉट पुट F46- सिल्वर
22- हरविंदर सिंह, तीरंदाजी, पुरुष इंडिविजुअल रिकर्व ओपन- गोल्ड
23- धरमबीर, एथलेटिक्स, पुरुष क्लब थ्रो F51- गोल्ड
24- प्रणव सूरमा, एथलेटिक्स, पुरुष क्लब थ्रो F51- सिल्वर
25- कपिल परमार, जूडो, पुरुष 60 किग्रा J1- ब्रॉन्ज
26- प्रवीण कुमार, एथलेटिक्स, पुरुष हाई जंप T64- गोल्ड
27- होकाटो होतोझे सेमा, एथलेटिक्स, पुरुष शॉट पुट F57- ब्रॉन्ज
28- सिमरन, एथलेटिक्स, महिला 200 मीटर T12, ब्रॉन्ज
29- नवदीप सिंह, एथलेटिक्स, पुरुष भाला फेंक F41- गोल्ड