रिटायर्ड नौसेना अधिकारी से 2 करोड़ की ठगी, बिजनौर में 6 आरोपी गिरफ्तार

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक रिटायर्ड नौसेना अधिकारी से शेयर ट्रेडिंग में निवेश का झांसा देकर 2 करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनसे पूछताछ जारी है।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार झा ने बताया कि लालपुर गांव के रहने वाले भूपेंद्र सिंह, जो नौसेना से सेवानिवृत्त हो चुके हैं, उन्हें एक फर्जी व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए मार्च और अप्रैल के बीच 2.08 करोड़ रुपये निवेश करने का लालच दिया गया। ग्रुप में शामिल ठगों ने उच्च रिटर्न का वादा किया और एक नकली शेयर ट्रेडिंग स्कीम का हवाला देकर उन्हें फंसा लिया। पुलिस के अनुसार, पीड़ित को जब मुनाफे की रकम देने की बात आई तो ठगों ने 50 लाख रुपये और मांग लिए, जिससे अधिकारी को ठगी का शक हुआ और उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस से की।

छापेमारी में कैश और डिवाइस बरामद

छापेमारी के दौरान 3 लाख रुपये नकद, लैपटॉप, मोबाइल फोन और कई पहचान पत्र बरामद किए गए हैं। अब तक 2 लाख रुपये की रकम वापस दिलाई जा चुकी है, जबकि 17 लाख रुपये विभिन्न बैंक खातों में फ्रीज कर दिए गए हैं।

पुलिस का कहना है कि यह गिरोह कितने और लोगों को ठग चुका है, इसकी जांच की जा रही है। आरोपियों से पूछताछ के दौरान कई महत्वपूर्ण खुलासे होने की उम्मीद है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि इस गिरोह के तार देश के किन-किन हिस्सों से जुड़े हुए हैं।

Also Read: हरदोई में भीषण सड़क हादसा: बारातियों से भरी तेज रफ्तार कार खाई में गिरी, 5 की मौत, 6 घायल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.