इज़राइल की हमास को चेतावनी, समझौता मानो, नहीं तो पूरी तरह खत्म कर दिए जाओगे

Sandesh Wahak Digital Desk: इज़राइल और हमास के बीच चल रहे संघर्ष के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। इज़राइल के रक्षा मंत्री इज़राइल कैट्ज़ ने साफ शब्दों में हमास को चेतावनी दी है कि अगर उसने अमेरिका के युद्धविराम प्रस्ताव को नहीं माना, तो उसे पूरी तरह नेस्तनाबूद कर दिया जाएगा।

इस प्रस्ताव को अमेरिका के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ ने पेश किया है, जिसमें गाज़ा में 60 दिनों के युद्धविराम के बदले दो चरणों में बंदियों की अदला-बदली का सुझाव दिया गया है।

क्या है युद्धविराम प्रस्ताव

सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, प्रस्ताव के तहत, हमास को 10 ज़िंदा इज़रायली बंधकों और 18 मृतकों के शव लौटाने होंगे। बदले में इज़राइल 1,236 फिलिस्तीनी कैदियों और 180 फिलिस्तीनियों के शव लौटाएगा।

इज़राइल के रक्षा मंत्री ने कहा कि सेना गाज़ा में हर इलाके में घुसने की तैयारी कर रही है। सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जमीन, हवा और समुद्र से बड़े पैमाने पर हमले किए जा रहे हैं। इज़राइली सेना ने जानकारी दी कि गुरुवार को वायुसेना और जमीनी बलों ने मिलकर कई हमले किए, जिनमें आतंकवादियों के ठिकाने और सुरंगें तबाह कर दी गईं।

हालांकि इस दौरान हमास की तरफ से भी जवाबी कार्रवाई हुई। दो रॉकेट लॉन्चरों से ग्रेनेड फेंके गए, जिसमें तीन इज़राइली सैनिकों को हल्की चोटें आईं। सेना के अनुसार, अक्टूबर, 2023 में हमास के हमले में कुल 251 लोग बंधक बनाए गए थे। इनमें से 57 अब भी गाज़ा में हैं, जिनमें 34 के मारे जाने की आशंका है।

इज़राइल ने युद्धविराम प्रस्ताव को दी मंजूरी

व्हाइट हाउस ने शुक्रवार को बताया कि इज़राइल ने अमेरिका के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, हालांकि फिलहाल सेना का अभियान जारी है। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने बताया कि राष्ट्रपति जो बाइडेन और दूत स्टीव विटकॉफ द्वारा जो प्रस्ताव हमास को भेजा गया है, उस पर इज़राइल की तरफ से सहमति मिल चुकी है।

Also Read: कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद बोलीं- भारत से धीरे-धीरे पटरी पर लाएंगे रिश्ते

Get real time updates directly on you device, subscribe now.