पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन को दिल्ली हाइकोर्ट से मिली राहत, जानिए क्या है पूरा माजरा

Shikhar Dhawan In Delhi High Court: पूर्व दिग्गज भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन को दिल्ली हाई कोर्ट ने बड़ी राहत दी है. दरअसल, हाई कोर्ट ने डीबी डिक्सन बैटरी नामक कंपनी को शिखर धवन की ब्रांड वैल्यू का इस्तेमाल करके अपने प्रोडक्ट बेचने पर रोक लगा दी है.

Shikhar Dhawan

हाई कोर्ट ने बैटरी कंपनी की ओर से उनके विज्ञापनों और उत्पादों पर शिकार धवन की तस्वीर लगाने से रोक लगा दी है.

दरअसल, शिखर धवन ने दिल्ली हाई कोर्ट में डीबी डिक्सन बैटरी कंपनी के खिलाफ याचिका दायर की. याचिका में दावा किया गया कि धवन और बैटरी कंपनी के बीच एग्रीमेंट खत्म होने के बावजूद भी कंपनी उनकी ब्रांड वैल्यू और तस्वीर का इस्तेमाल करके अपने प्रोडक्ट का विज्ञापन कर रही है.

शिखर धवन और डीबी डिक्सन कंपनी के बीच क्या है पूरा माजरा?

Shikhar Dhawan

आपको बता दें कि ये सारा मामला एक एंडोर्समेंट एग्रीमेंट से जुड़ा हुआ है. जिसके तहत बैटरी कंपनी को शिखर धवन की तस्वीर को अपने विज्ञापन और प्रचार के लिए इस्तेमाल करने की अनुमति दी गई थी. लेकिन 3 महीने बाद ही इस समझौते को लेकर विवाद पैदा हो गया.

अदालत में शिखर धवन की ओर से पेश वकील रिजवान ने कहा कि जब तक इस एंडोर्समेंट एग्रीमेंट में उपजे विवाद का निपटारा मध्यस्थता से नहीं हो जाता तबतक बैटरी कंपनी को धवन की तस्वीर, को अपने उत्पाद, सोशल मीडिया और वेबसाइट से हटाया जाना चाहिए.

इसके अलावा धवन के वकील ने मामले में एक आर्बिट्रेटर की नियुक्ति की भी मांग की है.

धवन की याचिका पर डीबी डिक्सन बैटरी कंपनी से मांगा जवाब

Shikhar Dhawan

पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन की ओर से पेश वकील ने कहा कि बैटरी कंपनी और शिखर धवन के बीच एग्रीमेंट 28 नवंबर 2024 को ही खत्म हो गया था. इस समझौते के तहत अभी भी उन्हें, 30 लाख 24 हज़ार रुपये की राशि नहीं मिली है.

हाई कोर्ट की जस्टिस सुब्रमण्यम प्रसाद की बेंच ने धवन को अंतरिम राहत देते हुए बैटरी कंपनी को निर्देश दिया है कि इस मामले में अगली सुनवाई तक बैटरी कंपनी अपने प्रोडक्ट या प्रचार के लिए धवन की तस्वीरों का इस्तेमाल नहीं करेगी.

इसके अलावा अदालत ने धवन की याचिका पर डीबी डिक्सन बैटरी कंपनी से जवाब मांगा. अब इस मामले की अगली सुनवाई 18 फरवरी 2025 को होगी.

Also Read: Rinku Singh Engagement: क्रिकेटर रिंकू सिंह ने की सगाई, समाजवादी पार्टी की इस नेता के साथ लेंगे 7 फेरे

Get real time updates directly on you device, subscribe now.