Varanasi News: राजेश्वरी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पोषाहार पर संगोष्ठी आयोजित

Varanasi News: हरहुआ स्थित राजेश्वरी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शनिवार को गृह विज्ञान विभाग की ओर से ‘पोषाहार और जागरूकता’ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रबंध निदेशक और साहित्यकार डॉ. राघवेन्द्र नारायण सिंह ने की।

पौष्टिक पदार्थों को जीवन में शामिल करे

डॉ. सिंह ने कहा कि “स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है” और इसके लिए संतुलित आहार और संतुलित जीवनशैली बेहद जरूरी है। उन्होंने जंक फूड के दुष्प्रभावों पर चिंता जताई और विद्यार्थियों को दाल, रोटी, दूध, पनीर, हरी पत्तेदार सब्ज़ियां, फल और दही जैसे पारंपरिक एवं पौष्टिक भोज्य पदार्थों को जीवन में शामिल करने की सलाह दी।

गृह विज्ञान विभाग की प्रभारी ज्योति गुप्ता सहित सरोजा देवी, डी.के. तिवारी, इकबाल अहमद, प्रीति राय, शालू गिरि, अजय कुमार, संदीप सिंह और मंगल जैसवार ने भी कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी निभाई।

संगोष्ठी का संचालन प्रिया सिंह ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन उपनिदेशक अंशुमान सिंह ने दिया।

यह कार्यक्रम न सिर्फ विद्यार्थियों बल्कि शिक्षकों के लिए भी स्वास्थ्य और पोषण के महत्व को समझने का एक बेहतरीन अवसर साबित हुआ।

रिपोर्ट- मदन मुरारी पाठक

Also Read: Bihar Politics: तेज प्रताप यादव ने बनाया ‘बिहार गठबंधन’, 6 पार्टियों का नया फ्रंट तैयार

Get real time updates directly on you device, subscribe now.