भारत की एयर स्ट्राइक पर बोले डोनाल्ड ट्रंप, पता था कुछ होने वाला है…

नई दिल्ली/वॉशिंगटन: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान और पीओके (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) में स्थित आतंकी ठिकानों पर जवाबी कार्रवाई करते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्हें पहले से ही अंदेशा था कि कुछ होने वाला है।

व्हाइट हाउस के बाहर मीडिया से बातचीत करते हुए ट्रंप ने कहा, “हमने इस पर पहली बार तब सुना जब हम ओवल ऑफिस के दरवाजे से गुजर रहे थे। मुझे लगता है कि लोगों को अतीत के अनुभवों से पता था कि कुछ होने वाला है। भारत और पाकिस्तान कई दशकों और सदियों से संघर्ष में हैं। मुझे उम्मीद है कि यह अब जल्द ही खत्म होगा।”

डोनाल्ड ट्रंप के इस बयान से संकेत मिलता है कि अमेरिका इस क्षेत्र में तनाव की गंभीरता को लेकर सतर्क है, हालांकि वह इस वक्त सक्रिय हस्तक्षेप से बच रहा है। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता ने भी ऑपरेशन सिंदूर पर बयान देते हुए कहा कि उन्हें रिपोर्ट की जानकारी है, लेकिन अभी किसी भी प्रकार का ठोस आकलन देना जल्दबाज़ी होगी।

Also Read: Boycott Turkey: भारत-तुर्की व्यापारिक संबंधों पर असर, जानें किसे होगा ज्यादा नुकसान

Get real time updates directly on you device, subscribe now.