IPL 2025 Restart: RCB के सच्चे वफादार निकले ये विदेशी प्लेयर

IPL 2025 Restart Date: IPL 2025 टूर्नामेंट 17 मई से दोबारा शुरू होने जा रहा है, जिसमें अभी 17 मैच खेले जाने बाकी हैं.
दरअसल, पहला मैच बेंगलुरु में RCB और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. जब आईपीएल 2025 को सस्पेंड किया गया तब अधिकांश विदेशी खिलाड़ी अपने-अपने देश लौट गए थे.
ऐसे में टीमों की चिंता बढ़ गई थी कि इंटरनेशनल शेड्यूल को देखते हुए कौन से प्लेयर आईपीएल 2025 में वापस आएंगे और कौन से नहीं? अब RCB ने घोषणा करके बताया है कि उसके कौन से खिलाड़ी वापस लौट आए हैं.
RCB के लिए राहत भरी खबर, दिग्गज गेंदबाज की हुई वापसी
RCB ने इंस्टाग्राम अकाउंट के माध्यम से तस्वीरें साझा की हैं. जो आईपीएल 2025 में ट्रेनिंग पर लौट आए हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए सबसे बड़ी राहत जोश हेजलवुड का रिटर्न है, जो पिछले दिनों कंधे में दर्द की समस्या से जूझ रहे थे.
आपको बता दें कि हेजलवुड भारत वापस लौट आए हैं. जो अब तक IPL 2025 में RCB के लिए 18 विकेट चटका चुके हैं.
वहीं, जैकब बैथेल ने अब तक टूर्नामेंट में सिर्फ 2 मैच खेलकर 67 रन बनाए हैं. वो भी भारत वापस लौट आए हैं और टीम के अनुभवी ऑलराउंडर खिलाड़ी लियाम लिविंगस्टोन को वेस्टइंडीज के खिलाफ ODI और टी20 स्क्वाड में भी जगह नहीं दी गई है.
ऐसे में वो टूर्नामेंट के अंत तक RCB की टीम में खेलते नजर आ सकते हैं.
जबकि लुंगी एनगिडी ने RCB के लिए अंतिम मैच खेला था, जिसमें उन्होंने 3 विकेट चटकाए थे. वो अगले सारे मुकाबलों में नियमित तौर पर प्लेइंग इलेवन में खेल सकते हैं.
इसके बाद फिल साल्ट और टिम डेविड ने भी दोबारा RCB स्क्वाड को जॉइन कर लिया है. वहीं, घातक ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड भी भारत वापस लौट आए हैं.
दरअसल, शेफर्ड इंग्लैंड के खिलाफ आगामी ODI और टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज के स्क्वाड में शामिल हैं. ऐसे में संभव है कि शेफर्ड RCB के लिए प्लेऑफ मुकाबले ना खेलें.
Also Read: नीरज चोपड़ा ने क्यों दिया इंडियन आर्मी में अपने पद से इस्तीफा? जानें वजह