लेफ्टिनेंट कर्नल एमएस धोनी को कितनी मिलती है सैलरी?

MS Dhoni: पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर एमएस धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. वह अब सिर्फ आईपीएल में खेलते हुए नजर आते हैं.

MS Dhoni

साथ ही धोनी आर्मी से भी जुड़े हुए हैं. वो टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर हैं.

आपको बता दें कि धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप 2011 का खिताब जीता था. जिसके बाद धोनी को टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल बनाया गया था.

MS Dhoni

इसके बाद धोनी ने साल 2015 में पैरा फोर्सेस के साथ बेसिक ट्रेनिंग और पैराशूट से कूदने की स्पेशल ट्रेनिंग की थी. इस ट्रेनिंग के बाद उन्हें पैरा रेजिमेंट में शामिल कर लिया गया था.

आपको बता दें कि टेरिटोरियल आर्मी एक सहायक आर्मी संगठन है, जो भारतीय सेना को सहायता सेवांए देती है. इसे देश की सेकेंड लाइन डिफेंस कहा जाता है. यह रेगुलर आर्मी को सहायता प्रदान करता है.

MS Dhoni

बात करें सैलरी की तो, धोनी को लेफ्टिनेंट कर्नल का पोस्ट संभालने के लिए 1 लाख 21 हजरा रुपये से लेकर 2 लाख 12 हजार रुपये की सैलरी मिलती है.

हालांकि, उनकी इस सैलरी को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है.

दरअसल, भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए भारत सरकार ने सेना प्रमुख को टेरिटोरियल आर्मी के सदस्यों को बुलाने का अधिकार दिया है. जिसके बाद धोनी को भी इस समय में देश की सेवा करने के लिए बुलाया जा सकता है.

MS Dhoni

एमएस धोनी इससे पहले आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स टीम की कप्तानी कर रहे थे. हालांकि, अब आईपीएल एक हफ्ते के लिए रद्द कर दिया गया है.

इस साल आईपीएल में खेलने के लिए धोनी को चार करोड़ रुपये की सैलरी मिली थी.

Also Read: IPL 2025 Suspended: एक हफ्ते बाद फिर शुरू होंगे मुकाबले, BCCI का बड़ा ऐलान

Get real time updates directly on you device, subscribe now.