ICC WTC Final: भारत के लिए आसान नहीं होगी ‘ओवल’ की राह, यहाँ सिर्फ दो बार मिली है जीत

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सात जून से शुरू होने वाले आइसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में अब सिर्फ चंद दिन शेष रह गए हैं।

Sandesh Wahak Digital Desk: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सात जून से शुरू होने वाले आइसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में अब सिर्फ चंद दिन शेष रह गए हैं। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला लंदन के द ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा।

खास बात यह है कि ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पहली बार तटस्थ स्थान पर टेस्ट मैच खेला जाएगा। हालांकि टीम इंडिया के लिए इस मैच (WTC Final) में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत की राह आसान नहीं होगी क्योंकि भारत ने इस ग्राउंड पर 14 टेस्ट में सिर्फ दो मैच जीते हैं।

सिर्फ 1971 और 2021 में मिली जीत

भारतीय टीमने ओवल मैदान पर सिर्फ दो मुकाबले जीते हैं। टीम इंडिया ने पहली जीत 1971 और दूसरी जीत 2021 में हासिल की थी। हालांकि अच्छी बात यह है कि भारतीय टीम जब आखिरी बार यहां मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ 2021 में टेस्ट मैच खेली थी, तब उसने 157 रन से जीत हासिल की थी। इससे टीम का मनोबल बढ़ेगा।
दूसरी तरफ, ऑस्ट्रेलिया ने यहां आखिरी टेस्ट इंग्लैंड से 2019 में खेला था और उसे 135 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा था। भारत और ऑस्ट्रेलिया ने ओवल में अब तक सिर्फ मेजबान इंग्लैंड से टेस्ट मैच खेला था। ये आंकड़े भी दोनों टीमों के इंग्लैंड के खिलाफ हैं।

Also Read: जून महीने में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, RBI ने जारी की होलिडे लिस्ट

Get real time updates directly on you device, subscribe now.