इजरायल ने ईरान के परमाणु ठिकानों को बनाया निशाना, आठवें दिन भी जारी है तनाव

Sandesh Wahak Digital Desk: मध्य पूर्व में चल रहा इजरायल और ईरान का तनाव अब और तेज हो गया है। गुरुवार रात, इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने तेहरान और आसपास के इलाकों में ईरान के कई संवेदनशील सैन्य और परमाणु ठिकानों पर जबरदस्त हवाई हमला किया।
इन हमलों में ईरान के परमाणु और मिसाइल कार्यक्रम से जुड़े 60 से ज्यादा ठिकानों को निशाना बनाया गया। IDF ने दावा किया है कि इन हमलों के जरिए ईरान की सैन्य शक्ति और तकनीकी क्षमताओं को बड़ा नुकसान पहुंचाया गया है।
इन ठिकानों को बनाया गया निशाना
IDF ने ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर बताया कि करीब 60 लड़ाकू विमानों ने इस अभियान में हिस्सा लिया और 120 से ज्यादा हथियारों का इस्तेमाल किया गया। जिन ठिकानों पर हमला किया गया, उनमें शामिल हैं- तेहरान स्थित SPND (डिफेंस इनोवेशन एंड रिसर्च संगठन) का मुख्यालय, मिसाइल और रॉकेट इंजन बनाने वाली सैन्य औद्योगिक इकाइयां, परमाणु हथियारों से जुड़े कच्चे माल के उत्पादन केंद्र। SPND वही संगठन है जिसे ईरान के परमाणु हथियार कार्यक्रम के संस्थापक मोहसिन फखरीज़ादेह ने 2011 में स्थापित किया था।
ड्रोन और मिसाइल हमले भी किए नाकाम
IDF के मुताबिक, गुरुवार रात ईरान से छोड़े गए चार ड्रोन को इजरायली वायु सेना ने हवा में ही रोक दिया। साथ ही, हाल ही में ईरान की ओर से दागी गई मिसाइलों को भी डिटेक्ट किया गया, जिससे इजरायल में कई क्षेत्रों में अलर्ट जारी करना पड़ा।